शाहजहांपुर के विरहिंपुर गांव के पास टेम्पु और मारुती कार में हुई भयंकर टक्कर
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 29 जून 2021, (रिपोर्ट मणिपाल वर्मा) शाहजहांपुर। शाहजहांपुर के बाँदा चांदूपुर पडरी के लोगों का एक्सीडेंट हुआ है इसमें 2 लोगों की मौके पर मौत गई है तथा कई लोग घायल हुए हैं। यह एक्सीडेंट विरहिंपुर गांव के पास टेम्पु और मारुती कार में हुई भयंकर टक्कर से हुई सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
Comments