आगजनी से प्रभावित बरौला झुग्गी बस्ती में सीटू ने बांटी राहत सामग्री
शब्दवाणी समाचार, रविवार 9 मई 2021, गौतम बुध नगर। आगजनी से बुरी तरह प्रभावित हुए बरौला सेक्टर- 49, नोएडा झुग्गी बस्ती के जरूरतमंद लोगों को मजदूर संगठन सीटू के कार्यकर्ताओं ने 08 मई 2021 को एक बार फिर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, वरिष्ठ कार्यकर्ता रेखा चौहान, राजकरण सिंह, सुमित कुमार, राजकुमार सिंह, रिंकू देवी के नेतृत्व में कपड़ा, जूता- चप्पल व खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा व रेखा चौहान ने कहा कि हम और हमारे साथी लगातार कोरोना महामारी के दौरान चल रही विकट परिस्थितियों के बीच भी गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और हमारा आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।
Comments