मैनकाइंड फार्मा ने पर्सनल हाइजिन श्रेणी में रखा कदम
◆ सेफकाइंड टॉयलेट सीट स्प्रे लॉन्च किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 29 अप्रैल 2021, मुंबई। भारत की अग्रणी फार्मास्युटिकल कंपनियों में से एक मैनकाइंड फार्मा देश को सेहतमंद बनाने का इरादा रखती है। आज देश स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिन अभूतपूर्व चुनौतियों का सामाना कर रहा है, उनके मद्देनज़र मैनकाइंड फार्मा ने देश सेवा में एक और कदम बढ़ाते हुए, सुरक्षित भारत के लिए टॉयलेट सीट डिसइंफेक्टेंट स्प्रे सेफकाइंड लॉन्च किया है। यह प्रोडक्ट खासतौर से महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि उन्हें अनहाइजिनिक टॉयलेट्स, खासतौर से पब्लिक टॉयलेट्स इस्तेमाल करने के दौरान आसान और सुरक्षित उपाय प्रदान करेगा।
सेफकाइंड टॉयलेट सीट डिसइंफेक्टेंट स्प्रे लॉन्च करने का मकसद यूटीआई से बचाव करना है जो कि महिलाओं की सबसे आम समस्या है। महिलाओं को अक्सर यह संक्रमण सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने पर होता है जो कि गंदे होते हैं और उनसे संक्रमण का खतरा भी रहता है। लेकिन अब सेफकाइंड टॉयलेट सीट डिसइंफेक्टेंट स्प्रे के लॉन्च यूटीआई (मूत्रनली के संक्रमण) का जोखिम घटाने और सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल सुरक्षित बनाने के मकसद से किया गया है।
इस प्रोडक्ट में आईपीए (आइसोप्रोपाइल एल्कोहल – 10% w/w), बीकेसी (बेंज़ा एल्कोनियम क्लोराइड) है जो 99.9% तक रोगाणुओं को नष्ट कर, फ्रैश, क्लीन तथा जर्म फ्री टॉयलेट अनुभव देता है। सेफकाइंड टॉयलेट सीट डिसइंफेक्टेंट स्प्रे खुशनुमा और ताज़गी से भरपूर सुगंध के साथ आता है और इसका 75 मिली का पैक 200 रु की एमआरपी पर उपलब्ध है, जिसे ट्रैवल के दौरान आसानी से साथ ले जाया जा सकता है।
जॉय चटर्जी, जनरल मैनेजर, सेल्स एंड मार्केटिंग, मैनकाइंड फार्मा ने कहा, 'हम ऐसे दौर में सेफकाइंड के बैनर तले एक और नया प्रोडक्ट पेश कर खुशी महसूस कर रहे हैं जबकि दुनिया सेहत के मोर्चे पर आपातकालीन परिस्थितियों से गुजर रही है और हमें सभी स्थानों को सैनीटाइज़ तथा स्वच्छ रखने की जरूरत है। महिलाओं के मामले में हाइजिन और यूरिन की समस्याओं के मद्देनज़र, हमने अपने समुदायों की सुरक्षा के लिए राष्ट्र हित में यह पहल की है।
Comments