कुसुम सिंह को उप मुख्यमंत्री ने शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 31 मार्च 2021 , नई दिल्ली । कोरोना काल मे ऑनलाइन शिक्षण गतिविधियों और राहत कार्यों के लिए श्रीमती कुसुम सिंह को राज्य शिक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मन्त्री श्री मनीष सिसोदिया के हाथों प्राप्त हुआ। श्रीमती कुसुम सिंह निगम प्रतिभा वालिका विद्यालय दिलशाद कॉलोनी दिल्ली में शिक्षिका है। यह सम्मान पाकर कुसुम सिंह काफी खुश है इनका कहना है कि यह सम्मान मेरे व हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है कोरोना काल मे सभी विद्यालय बंद थे ।छात्रों को पढ़ाना भी आवश्यक था ऐसे में हमे ऑनलाइन शिक्षा देने का अवसर मिला शुरुआत में थोड़ी दिक्कत हुई परंतु धीरे धीरे सब ठीक हो गया। आज हमारा प्रयास सफल हुआ। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मन्त्री मनीष सिसोदिया ने कहा की दिल्ली के जिस शिक्षा मॉडल की चर्चा पूरी दुनिया मे हो रही है, इसके पीछे की ताकत हमारे शिक्षक है।उन्होंने कहा कि दिल्ली का शिक्षा मॉडल "टीम एडुकेशन' के सामुहिक प्रयासों का परिणाम है। दिल्ली के ऐसे 98 शिक्षकों को सरकार ने सम्मानित किया है। जिन्होंने अपनी कर...