सोमवार से बरौला में श्रीराम कथा का शुभारंभ

शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 फरवरी  2021गौतम बुध नगर। सेक्टर 49 स्थित बरौला गांव की नत्थू कालोनी  में निधि मानव कल्याण ट्रस्ट एवं महिला संकीर्तन समिति के तत्त्वावधान में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि 1मार्च दिन सोमवार से श्रीराम कथा का श्रीगणेश होगा और 10 मार्च को हवन व भंडारे के साथ कथा का विराम होगा। पावन धाम वृन्दावन से पधारी श्रीराम कथा मर्मज्ञ, विदुषी कथा व्यास डॉक्टर निधि तेलंग के श्रीमुख से भगवत्प्रेमी श्रोतागण अमृतमयी कथा का रसपान कर सकेंगे।  राघवेंद्र दुबे ने बताया कि श्रीराम कथा रोजाना 3 बजे से 6 बजे तक होगी। 1मार्च दिन सोमवार को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कलश धारण करेंगी। श्रीराम कथा के प्रथम दिवस राम कथा महात्म्य, सती मोह एवं शिव विवाह आदि प्रसंगों का वर्णन किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी