नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाज़ियाबाद को मिला प्रतिष्ठित ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ का प्रमाणपत्र
◆ स्कूल दिल्ली-एनसीआर के कुछ ही स्कूलों में से एक है जिन्हें यह सम्मान मिला है ◆ भरोसे और परफोर्मेन्स की संस्कृति के निर्माण तथा लोग-उन्मुख दृष्टिकोण के लिए मिला यह सम्मान शब्दवाणी समाचार, रविवार 28 फरवरी 2021 , गाज़ियाबाद। नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाज़ियाबाद, देश के शीर्ष पायदान के स्कूलों में से एक है, जिन्होंने 2020 में यूपी में सीबीएसई परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दर्ज किए। स्कूल को एक और सम्मान दिया गया है, इसे भारत के ग्रेट प्लेस टू वर्को इंस्टीट्यूट द्वारा ‘ग्रेट प्लेस टू वर्क’ का प्रमाणपत्र मिला है। एक सर्वेक्षण के दौरान कर्मचारियों द्वारा दी गई रेटिंग के आधार पर संस्थान को यह प्रमाणपत्र दिया गया है। नेहरू वर्ल्ड स्कूल के हर स्टाफ सदस्य ने दिसम्बर 2020 में संचालित इस सर्वेक्षण के दौरान अपना फीडबैक दिया। इस फीडबैक की तुलना भारत के टॉप 50 ग्रेट प्लेसेज़ टू वर्क के साथ की गई और इसके बाद स्कूल को यह सम्मान दिया गया। इस उपलब्धि पर बात करते हुए डॉ अरूणाभ सिंह, डायरेक्टर, नेहरू वर्ल्ड स्कूल, गाज़ियाबाद ने कहा, ‘‘हमारे स्टाफ और छात्र हमारे स्कूल का सबसे अभिन्न हिस्सा...