यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 517 करोड़ का मुनाफा, दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित



शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में तिमाही आधार पर 55.3 प्रतिशत उछलकर 517 करोड़ रुपये हो गया। यूबीआई ने कहा कि इसी वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बैंकों को 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। 
बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 6,293 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,934 करोड़ रुपये थी। समान अवधि में बैंक की अन्य आय 2308 करोड़ रुपये रही जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि में 1143 करोड़ रुपये रही थी। यूबीआई की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही सकल कर्ज का 14.71 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2019-20 इस तिमाही में 15.75 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में घटकर 4.13 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.40 प्रतिशत था।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी