वीजा की डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी



शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, मुंबई। पेमेंट टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर वीजा ने डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करते हुए आज पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को दुनिया में सबसे पहले लागू करने की घोषणा की है। डिलिवरीप्लस इस सिस्टम को शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी और एचडीएफएसी बैंक अधिग्रहणकर्ता होगा। यह सिस्टम कंपनियों और व्यापारियों को बिना किसी कार्ड डिवाइस के अपने एनएफसी इनेबल्ड एंड्रॉइड स्मार्टफोन की मदद से सुरक्षित तौर पर तुरंत कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करने में सहायक होगा। मेक इन इंडिया की तर्ज पर लोकल इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटसिक्योर एशिया पेसिफिक क्षेत्र की पहली कंपनी है, जिसे ये टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए पीसीआई सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन मिला है।
डिजिटसिक्योर के सीईओ शेशाद्री कुलकर्णी ने कहा “अब छोट और बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों के लिए ग्राहकों से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करना अनिवार्य होता जा रहा है। डिजिटसिक्योर के पीसीआई सर्टिफाइड एप फर्स्ट सॉफ्टपीओएस प्लेटफॉर्म के साथ वित्तीय संस्थानों व्यापारियों को कार्ड पेमेंट स्वीकार करने की सुविधा दे सकेंगे, जिससे लागत और समय की बचत होगी।



वीजा के इंडिया व साउथ एशिया के मर्चेंट सेल्स एंड एक्वायरिंग हेड, शैलेश पॉल ने कहा “इस महामारी के कारण व्यवसायों को सुरक्षित और कॉन्टेक्टलेस पेमेंट अपनाने की जरूरत महसूस हुई है। 5 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने की हमारी वैश्विक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए हम एचडीएफसी बैंक और डिजिटसिक्योर के साथ साझेदारी कर पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को पहली बार डिप्लॉय करते हुए काफी खुश हैं। इससे ज्यादा व्यापारियों को आसान और कम लागत वाला सिस्टम मिलेगा।
टैप टू फोन टेक्नोलॉजी व्यापारियों और कंपनियों को इस पीसीआई सर्टिफाइड क्लाउड आधारित पेमेंट सिस्टम में शामिल करते हुए वित्तीय संस्थानों के लिए संचालन की लागत काफी कम करेगी। इससे बैंक और फिनटेक कंपनियां को ज्यादा व्यापारियों को कार्ड पेमेंट स्वीकार करने में मदद कर सकेंगी। कार्ड धारक किसी भी व्यापारी के स्मार्टफोन पर टैप करके आसान और सुरक्षित कॉन्टेक्टलेस पेमेंट कर पाएंगे। इस सिस्टम के लागू होने के साथ ही भारत उन 15 से ज्यादा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो व्यापारियों को कॉन्टेक्टलेस कार्ड पेमेंट स्वीकार करने के लिए वीजा टैप टू फोन टेक्नोलॉजी मुहैया करा रहे हैं।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी