Posts

Showing posts from November, 2020

3 मिथक जो महिला उद्यमियों को रोकते हैं

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, नई दिल्ली। दुनिया में कई मिथक हैं, इनमें से कुछ अच्छाई और पॉजिटिविटी को बढ़ावा देते हैं। पर सभी मिथक अच्छे नहीं होते हैं। कुछ बिल्कुल ही निगेटिव विचारों के साथ आते हैं, जिसकी वजह से अक्सर व्यवहार भी प्रतिगामी या खुद को रोकने वाला हो जाता है। एंजल ब्रोकिंग लिमिटेड के सीएमओ श्री प्रभाकर तिवारी ऐसे तीन मिथकों के बारे में बता रहें हैं जो जो महिला उद्यमियों को जकड़कर रखते हैं। 1. महिलाएं अच्छी बॉस नहीं हो सकती: महिला बॉस के काम कर चुके कई लोग आपको बताएंगे कि यह मिथक महज एक मिथक है, सच्चाई नहीं। और यह सिर्फ उनके लिए नहीं है। रिसर्च ने भी इसका समर्थन किया है और रिपोर्ट्स से पता चलता है कि महिला बॉस प्रोत्साहन, बातचीत और संघर्ष प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अपने पुरुष समकक्षों की तुलना में बेहतर होती हैं। यह सब दिखाता है कि महिलाएं वास्तव में महान बॉस भी हो सकती हैं। इसके अलावा मालिकों को भी इमोशनल इंटेलिजेंस की आवश्यकता होती है, और यह कोई रहस्य नहीं है कि महिलाएं इस स्थान में उत्कृष्टता प्राप्त करती हैं। यह इमोशनल इंटेलिजेंस न केवल कॉर्नर ऑफिस में बल्कि शेयर...

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को 517 करोड़ का मुनाफा, दूसरी तिमाही के परिणाम घोषित

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, मुंबई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में तिमाही आधार पर 55.3 प्रतिशत उछलकर 517 करोड़ रुपये हो गया। यूबीआई ने कहा कि इसी वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बैंकों को 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।  बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि बैंक की शुद्ध ब्याज आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 6,293 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,934 करोड़ रुपये थी। समान अवधि में बैंक की अन्य आय 2308 करोड़ रुपये रही जो वर्ष 2019-20 की समान अवधि में 1143 करोड़ रुपये रही थी। यूबीआई की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही सकल कर्ज का 14.71 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2019-20 इस तिमाही में 15.75 प्रतिशत थी। बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में घटकर 4.13 प्रतिशत ...

वीजा की डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, मुंबई। पेमेंट टेक्नोलॉजी की ग्लोबल लीडर वीजा ने डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करते हुए आज पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को दुनिया में सबसे पहले लागू करने की घोषणा की है। डिलिवरीप्लस इस सिस्टम को शुरू करने वाली पहली कंपनी होगी और एचडीएफएसी बैंक अधिग्रहणकर्ता होगा। यह सिस्टम कंपनियों और व्यापारियों को बिना किसी कार्ड डिवाइस के अपने एनएफसी इनेबल्ड एंड्रॉइड स्मार्टफोन की मदद से सुरक्षित तौर पर तुरंत कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करने में सहायक होगा। मेक इन इंडिया की तर्ज पर लोकल इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटसिक्योर एशिया पेसिफिक क्षेत्र की पहली कंपनी है, जिसे ये टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए पीसीआई सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन मिला है। डिजिटसिक्योर के सीईओ शेशाद्री कुलकर्णी ने कहा “अब छोट और बड़े सभी प्रकार के व्यापारियों के लिए ग्राहकों से कॉन्टेक्टलेस पेमेंट स्वीकार करना अनिवार्य होता जा रहा है। डिजिटसिक्योर के पीसीआई सर्टिफाइड एप फर्स्ट सॉफ्टपीओएस प्लेटफॉर्म के साथ वित्तीय संस्थानों व्यापारियों को कार्ड पेमेंट स्वीकार करने की सुविध...

मेदांता ने गुरुग्राम में ईक्लिनिक और नर्सिंग स्टेशन का किया शुभारम्भ

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, गुरुग्राम। रोगी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा देने की निरंतरता में, मेदांता ¼https://www-medanta-org/½ ने गुरुग्राम के पार्क व्यू सिटी-1 में अपनी प्रमुख ई-क्लिनिक और नर्सिंग इकाई का शुभारंभ किया। यह सुविधा दूरदराज के परामर्श के माध्यम से मेदांता के सुपर विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ जुड़कर निवासियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को पूरा करेगी। ई-क्लिनिक को श्री धीरज सेतिया ¼IPS½] DCP, दक्षिण एवं पूर्व, यातायात, गुरुग्राम, ने डॉ नरेश त्रेहन, चेयरमैन और प्रबंध निदेशक-मेदांता, डॉ श्याम बिहारी बंसल, नेफ्रोलॉजी, किडनी और यूरोलॉजी इंस्टीट्यूट, मेदांता, श्री आशीष तिवारी, अध्यक्ष, पार्क व्यू सिटी-1 और अन्य आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ मिलकर लॉन्च किया। डॉ नरेश त्रेहन ने ई-क्लिनिक की शुरुआत करते हुए कहा, “मेदांता मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी प्रमुख ई-क्लिनिक और नर्सिंग इकाई की पहल इस प्रतिबद्धता को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। पार्क व्यू सिटी -1 में मेदांता ई-क्लिनिक हमें एक सुरक्षित और संरक्षित व...

दिल्ली में फिल्म लक्ष्मी का रेड कारपेट प्रीमियर किया गया

Image
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 9 नवंबर 2020, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और कियरा आडवाणी की फिल्म "लक्ष्मी "का रेड कारपेट प्रीमियर ट्रांसजेंडर के लिए दिल्ली के डिलाईट सिनेमा में आयोजित किया गया। इस समारोह में करीब 150 ट्रांसजेंडरने भाग लिया, जिसमें लक्ष्मी प्रमुख थी इस समारोह में भाग लेने के लिए मुंबई से फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस निर्माता शबीना खान तुषार कपूर और फिल्म के मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दिल्ली आई हुई थी इस साल आने वाली फिल्मों में अक्षय की यह पहली फिल्म है इस फिल्म को लेकर अक्षय और कियारा दोनों काफी उत्साहित हैं दिल्ली में कोविड-19 के वजहों से सारे सिनेमा हॉल बंद थे जो कुछ दिन पहले ही खुले थे लेकिन उनमें पुरानी फिल्में लगाई जा रही थी इस फिल्म के लगने से पहली बार सिनेमा हॉल में काफी भीड़ दिखी हालांकि ये फिल्म सिनेमा हॉल में नहीं रिलीज हो रही है फिर भी सिनेमा हॉल के बाहर और अंदर दर्शकों का जो उत्साह था जो भीड़ थी उसे देख कर लग रहा था अगर नई फिल्म रिलीज होगी तो ऑडियंस फिल्म देखने हैं सिनेमा हॉल में जरूर आएंगे। 

अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा खत्री समाज को एकजुट करेगी 

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 8 नवंबर 2020, नई दिल्ली। करोल बाग के गोल्डन मोमेंट बैंक्वेट में आयोजित अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली के पत्रकार वार्ता तथा शपथ ग्रहण समारोह में अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा इकाई दिल्ली में अपनी कार्यकारिणी और मनोनीत पदाधिकारियों की सूची जारी की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद अरोड़ा ने प्रेस को बताया कि राष्ट्रीय  स्तर पर खत्री समाज के लिए युवाओं के लिए सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं सशक्तिकरण का कार्य करेगी। संस्था मुख्यत स्कूली शिक्षा, लघु एवं घरेलू उद्योग को बढ़ावा देते हुए समाज के लोगों को स्वावलंबी बनाने का अभियान चलाएगी। जिससे समाज में आखिरी पायदान पर खड़े परिवार को भी आर्थिक शक्ति मिल सके। संस्था चिकित्सकों में बेहतरीन और कुशल चिकित्स्कों, अस्पतालों के निशुल्क शिविर आयोजित करेगी। साथ ही सरकार की चलने वाली स्वास्थ योजनाओं को सुगम एवं उपलब्धता कराने का भी प्रयास करेगी।   अखिल भारतीय खत्री युवा महासभा पृथ्वी को भी बचाने के लिए एक मुहिम चलाएंगे क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग के खतरे ने जीवन को संकट में डाल दिया है सांस लेना...

हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 का वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजन  

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 8 नवंबर 2020, नई दिल्ली। कोविड 19 महामारी को देखते हुए इस वर्ष हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह 2020 को भी वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह में पुरस्कारों के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (जूरी अध्यक्ष), IMPPA- इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष टी.पी. अग्रवाल, नेशनल अवार्ड्स जूरी के पूर्व चेयरमैन और वरिष्ठ निर्देशक राहुल रवैल, फिल्म फाइनेंसर और निर्माता श्याम श्रॉफ, अनुभवी पत्रकार और एडिटर फिल्म इन्फॉर्मेशन कोमल नाहटा, FWICE- फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लोयी के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी है यह बताया इंटरनेशनल चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने। उन्होंने आगे बताया की जूरी पुरस्कार समारोह के लिए पुरस्कार विजेताओं को अंतिम रूप दे रही है जो 28 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। ज्ञात रहे कि हिंदी सिनेमा सम्मान समारोह की शुरुआत शत्रुघ्न सिन्हा की अध्यक्षता में 12 नवंबर, 2017 को विज्ञान भवन में हुई थी। इस समारोह का ...

अमेजन फैशन से करें धनतेरस के लिए पसंदीदा ज्‍वेलरी की खरीदारी 

Image
शब्दवाणी समाचार, रविवार 8 नवंबर 2020, नई दिल्ली। धनतेरस, संपत्ति और समृद्धि का त्‍योहार है और इसी दिन से दिवाली उत्‍सव की शुरुआत भी होती है। इस बार अमेजन फैशन पर उपलब्‍ध बहुमूल्‍य रत्‍न और ज्‍वेलरी को गिफ्ट के रूप में अपने प्रियजन को देकर त्योहारी खुशियों की शुरुआत करें। सोने और चांदी के बार एवं सिक्‍के से लेकर मोती के पेंडेंट्स, रंगीन रत्‍नजडि़त चूडि़यां और ब्रेसलेट्स, एंटिक टेम्‍पल ज्‍वेलरी आदि की विशाल रेंज से अपनी पंसद के उत्‍पाद को चुनकर अपने प्रियजन के इस दिन को और अधिक शुभ बना दें एवं दिवाली के जश्‍न को घर ले आएं। हम आपको यहां कुछ टॉप ट्रेंड्स के बारे में सुझाव दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप अमेजन फैशन पर Jewellery Store से अपनी पसंद की ज्‍वेलरी को खरीद सकते हैं।  सोने/चांदी के सिक्‍के और बार: सोने और चांदी के सिक्‍के और बार्स की विशाल रेंज के साथ इस फेस्टिव सीजन में अपने घर प्‍यार और अच्‍छा भाग्‍य लेकर आएं। ऐसा माना जाता है कि धनतेरस पर सोने-चांदी के सिक्‍कों को खरीदना हमेशा आपके और आपके प्रियजन के लिए शुभदायक होता है। यह आपके परिवार के लिए एक अच्‍छा निवेश भी होता है।   स...

आईरोबोट का मुंबई में फ्लैगशिप स्टोर

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 नवंबर 2020, मुंबई। भारत में आईरोबोट के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर प्योरसाइट सिस्टम्स ने आज मुंबई सहित दिल्ली और बैंगलोर में आईरोबोट के फ्लैगशिप स्टोर शुरू करने की घोषणा की। बोन्जाई वेंचर्स के सहयोग से एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किए गए हैं। आईरोबोट एक अग्रणी ग्लोबल कंज्यूमर रोबोट कंपनी है जो ऐसे रोबोट डिजाइन करती है और बनाती है जो लोगों को अपने घरों की सफाई और मॉपिंग करने में सशक्त बनाते हैं। अवार्ड-विनिंग रूम्बा रोबोट वैक्यूम क्लीनर और ब्रावा रोबोट मॉप सहित आईरोबोट के प्रोडक्ट्स का दुनियाभर के लाखों घरों में इस्तेमाल किया जा रहा है। फ्लैगशिप स्टोर ग्राहकों को प्रोडक्ट्स का लाइव डेमो लेने के लिए एक एक्सपीरियंस ज़ोन के तौर पर में काम करेंगे। इसके अलावा ग्राहकों को अपने रोबोट के लिए सेल्स और आफ्टर-सेल्स सर्विसेस भी मिलेंगी। मुंबई में यह स्टोर गंगा भवन, 13 लिंकिंग रोड, सांताक्रूज़ वेस्ट में खोला गया है। आईरोबोट के एकमात्र डिस्ट्रीब्यूटर प्योरसाइट सिस्टम्स के पुलक सतीश कुमार ने कहा, “इस फेस्टिव सीजन में हमें अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को विस्तार देने में...

इस दिवाली, एण्डटीवी के कलाकारों के साथ खुशियों का एक दीया जलाओ

Image
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 7 नवंबर 2020, नई दिल्ली। इस दिवाली एण्डटीवी के कलाकार, जैसे ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौर), ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की गुड़िया (सारिका बहरोलिया), ‘संतोषी माँ सुनाएं व्रत कथाएं’ की संतोषी माँ (ग्रेसी सिंह), ‘हप्पू की उलटन पलटन’ के दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) अपने लिये कड़ी मेहनत कर रहे विभिन्न लोगों के साथ उत्सव मनाने के लिये साथ आये हैं। इसके पीछे उनका विचार है ‘खुशियों का एक दीया जलाओ। शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘दिवाली का गिफ्ट और बोनस ऐसी चीजें हैं, जिनका हमारे घर में काम करने वाले सारे लोग पूरे साल इंतजार करते हैं! पहले, मैं उनके काम के लिये उनकी सराहना के तौर पर कैश और एक छोटा, लेकिन उपयोगी गिफ्ट देती थी और त्यौहारों के मौसम को उनके लिये जगमगा देती थी। इस साल, मैंने इन लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करवाने का फैसला किया है। वे भी इस बात से बहुत रोमांचित हैं। तो आप भी इसी तरह ‘खुशियों का एक दीया जलाओ’किसी अपने के चेहरे पे मुस्कुराहट लाओ। योगेश त्रिपाठी ने कहा, ‘‘इस साल दिवाली थोड़ी अलग रहेगी। हम मिठाइयों और खास ...