इस त्‍योहारी मौसम में सैमसंग ने शुरू किया ‘होम फेस्टिव होम’ अभियान



शब्दवाणी समाचार, शनिवार 24 अक्टूबर 2020, गुरुग्राम। भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद उपभोक्‍ता इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ब्रांड, सैमसंग ने इस चुनौतीपूर्ण समय में अदम्‍य मानवीय भावना का जश्‍न मनाने के लिए #HomeFestiveHome उपभोक्‍ता अभियान की शुरुआत की है। अभियान के हिस्‍से के रूप में, सैमसंग टेलीविजन और डिजिटल उपकरणों पर कई फेस्टिव ऑफर्स की पेशकश की गई है। उपभोक्‍ता चुनिंदा सैमसंग QLED 8K और QLED टीवी और स्‍पेसमैक्‍स फैमिली हब रेफ्रीजरेटर पर गैलेक्‍सी फोल्‍ड, गैलेक्‍सी एस20 अल्‍ट्रा, गैलेक्‍सी नोट 10 लाइट, गैलेक्‍सी ए31 और गैलेक्‍सी ए21एस जैसे मोबाइल फोन के साथ निश्चित उपहार पा सकते हैं। 20,000 रुपए तक के कैशबैक और 990 रुपए की न्‍यूनतम आसान ईएमआई के साथ आने वाले ये आकर्षक प्रोडक्‍ट ऑफर्स 20 नवंबर, 2020 तक उपलब्‍ध रहेंगे। 
एक बहुत ही उत्‍तेजर डिजिटल अभियान, #HomeFestiveHome का उद्देश्‍य इस वर्ष लोगों को घर पर रहकर ही और परिवार व दोस्‍तों के साथ जुड़कर जिम्‍मेदारी से त्‍योहार मनाने के लिए प्रेरित करना है। यह दिखाता है कि इस साल सावधानी रखते हुए और घर पर रहते हुए भी लोग घर पर बनी मिठाई और व्‍यंजनों, साथ में घर की सजावट करने और गले मिलने व हाई-फाइव्‍स के बजाये नमस्‍ते के साथ कैसे त्‍योहार को पुराने उत्‍साह के साथ मना सकते हैं। यह विज्ञापन अभियान दर्शकों को भावनाओं और एकजुटता का जश्‍न मनाने वाली एक आभासी दुनिया की सैर कराता है। यह सैमसंग उत्‍पादों की श्रृंखला के साथ, जो घर पर जीवन को अधिक मजेदार, सुरक्षित और सभी त्‍योहारी व्‍यंजनों के लिए स्‍थान प्रदान करने का काम करते हैं, जीवन के आनंद को दर्शाता है। 



त्रिविक्रम ठाकुर, सीनियर डायरेक्‍टर, सैमसंग इंडिया ने कहा, “सैमसंग के लिए, देशभर में अपने उपभोक्‍ताओं के साथ जुड़ने के लिए त्‍योहारी सीजनसाल का सबसे महत्‍वपूर्ण समय होता है। #HomeFestiveHome की थीम वर्तमान परिस्थिति से प्रेरित है। हमारे घर पहले की तुलना में अब ज्‍यादा अंतरंग हो गए हैं क्‍योंकि लोग घरों को फेस्टिव हब के रूप में अपग्रेड करने के इच्छुक हैं और अपने प्रियजनों के साथ भरपूर आनंद लेना चाहते हैं। हमें पता है कि इस बार दिवाली का जश्‍न बहुत विशेष होने वाला है और पूरे देश में लोग इसे सही में यादगार बनाने के लिए कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगे। यह अभियान घर पर ही रहते हुए त्‍योहार का जश्‍न मनाते हुए रचनात्‍मकता और विशिष्‍टता को लाने के बारे में हैं।
उन्‍होंने आगे कहा, “भारत में त्‍योहार एकजुटता का प्रतीक हैं, इसलिए जनसांख्यिकी और भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद, हम इस अभियान में संपूर्ण देश के लिए बात कर रहे हैं। होम फेस्टिव होम डील्‍स QLED और QLED 8K टीवी, यूएचडी टीवी, स्‍मार्ट टीवी, स्‍पेसमैक्‍स फैमिली हब रेफ्रीजरेटर्स, कर्ड मैस्‍ट्रो रेफ्रीजरेटर्स, साइड-बाई-साइड और फ्रॉस्‍ट फ्री रेफ्रीजरेटर्स, फ्लेक्‍सवॉश वॉशिंग मशीन, एडवॉश वॉशिंग मशीन, वॉशर ड्रायर मॉडल्‍स, फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड और फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवंस और विंड-फ्री एयर कंडीशनर्स आदि पर उपलब्‍ध हैं। सैमसंग ने आईपीएल टीम ‘मुंबई इंडियंस’ के साथ गठजोड़ किया है और ‘होम फेस्टिव होम’ अभियान प्रमुख डिजिटल फि‍ल्‍म के रूप में टीम के खिलाडि़यों को दिखाने के साथ ही साथ सैमसंग के QLED 8K टीवी और इसके कर्ड मैस्‍ट्रो रेफ्रीजरेटर के विज्ञापन में भी इन्‍हें दिखाया गया है।  
होम फेस्टिव होम ऑफर्स:  
टेलीविजन 
इस ऑफर अवधि के दौरान, उपभोक्‍ता को सैमसंग QLED 8K टीवी के 85 इंच (216 सेमी), 82 इंच (207 सेमी) और 75 इंच (189 सेमी) मॉडल्‍स की खरीद पर सैमसंग के फ्लैगशिप फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन गैलेक्‍सी फोल्‍ड दिया जाएगा। उपभोक्‍ताओं को QLED टीवी के 75 इंच और इससे ऊपर के मॉडल्‍स पर गैलेक्‍सी एस20 अल्‍ट्रा दिया जाएगा। 55 इंच QLED और 65 इंच UHD मॉडल्‍स के साथ गैलेक्‍सी ए21एस दिया जाएगा। 65 इंच QLED, QLED 8K और 70 इंच एवं इससे ऊपर के क्रिस्‍टल 4K UHD टीवी मॉडल्‍स पर गैलेक्‍सी ए31 मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्‍ता पैनल्‍स पर 3 साल की वारंटी (1+2 साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी) और QLED टीवी पर 10 साल की नो स्‍क्रीन बर्न-इन वारंटी के साथ 990 रुपए से शुरू होने वाले आसान ईएमआई विकल्‍प के साथ 20,000 रुपए तक का कैशबैक भी हासिल कर सकते हैं।  
अपने उपभोक्‍ताओं को बेहतर मनोरंजन प्रदान करने के लिए, सैमसंग सभी टीवी मॉडल्‍स के साथ ओटीटी और डीटीएच प्‍लेटफॉर्म पर भी आकर्षक डील्‍स की पेशकश कर रही है। 
रेफ्रीजरेटर्स 
सैमसंग रेफ्रीजरेटर्स को खरीदने पर, उपभोक्‍ताओं को सैमसंग के फ्लैगशिप स्‍पेसमैक्‍स फैमिली हब रेफ्रीजरेटर की खरीद पर गैलेक्‍सी नोट10 लाइट फ्री में दिया जाएगा। ‘मेक फॉर इंडिया’ सैमसंग कर्ड मैस्‍ट्रो रेफ्रीजरेटर के साथ उपभोक्‍ताओं को 15 प्रतिशत तक का कैशबैक और आईओटी-सक्षम फैमिली हब रेफ्रीजरेटर (RF28N9780SG/TL) पर 20 प्रतिशत तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्‍ता साइड-बाई-साइड और फ्रॉस्‍ट-फ्री रेफ्रीजरेटर मॉडल्स पर क्रमश: 2490 रुपए और 990 रुपए की शुरुआती आसान ईएमआई के साथ 10 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। डिजिटल इनवर्टर टेक्‍नोलॉजी के साथ सभी रेफ्रीजरेटर्स कम्‍प्रेसर पर 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं।



वॉशिंग मशीन 
वॉशिंग मशीन पर, सैमसंग नई लॉन्‍च सैमसंग वॉशर ड्रायर मॉडल्‍स पर 20 प्रतिशत तक के कैशबैक और सिलेक्‍ट फ्लेक्‍सवॉश और एडवॉश वॉशिंग मशीन पर 15 प्रतिशत तक के कैशबैक की पेशकश कर रही है। फुली ऑटोमैटिक  फ्रंट लोड और फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन की खरीद पर उपभोक्‍ता 15 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं। सैमसंग उपभोक्‍ताओं के लिए 990 रुपए की शुरुआती ईएमआई विकल्‍प की भी पेशकश कर रहा है।  
एयर कंडीशनर्स 
सैमसंग एयर कंडीशनर्स पर, इसके विंड-फ्री एयर कंडीशनर्स के कंडेंसर पर और कन्‍वर्टिबल रेंज मॉडल के पीसीबी कंट्रोलर पर 5 साल की वांरटी के साथ 990 रुपए की शुरुआती ईएमआई विकल्‍प के साथ उपभोक्‍ता 20 प्रतिशत तक का कैशबैक हासिल कर सकते हैं।   
माइक्रोवेव ओवंस 
स्‍मार्ट ओवन कैटेगरी में, उपभोक्‍ता सैमसंग स्‍मार्ट ओवंस के चुनिंदा मॉडल्‍स की खरीद पर 6000 रुपए तक का आकर्षक कैशबैक हासिल करेंगे। 28 लीटर और इससे ऊपर के कनवेक्‍शन, हॉट ब्‍लास्‍ट और मसाला सन-ड्राई माइक्रोवेव ओवंस की खरीद पर ब्रांड शॉप पर एक ईएमआई की छूट, आसान ईएमआई विकल्‍प और एक फ्री बोरोसिल किट दी जाएगी। इतना ही नहीं, यह माइक्रोवेव ओवंस मैग्‍नेट्रोन पर 5 साल की एक्‍सटेंडेड वारंटी और सेरामिक एनेमल कैविटी पर 10 साल की वारंटी के साथ आते हैं। सैमसंग अपने माई सैमसंग माई ईएमआई ऑफर के साथ उपभोक्‍ताओं को चुनिंदा टेलीविजन, रेफ्रीजरेटर्स, माइक्रोवे ओवंस और वॉशिंग मशीन पर अपने बजट के अनुसार डाउन पेमेंट और न्‍यूनतम 990 रुपए की ईएमआई का विकल्प चुनने का अवसर उपलब्‍ध करात है। उपभोक्‍ता चुनिंदा टीवी और रेफ्रीजरेटर मॉडल्‍स पर 36 माह की अवधि तक के लिए ईएमआई विकल्‍प और एक फ्री ईएमआई को भी हासिल कर सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी