ऊबर ने भारत के दूसरे शहर, हैदराबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट लॉन्च किया
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 19 सितम्बर 2020, गुड़गांव। ऊबर ने हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) और एलएंडटी मेट्रो के साथ साझेदारी में हैदराबाद में अपना पब्लिक ट्रांसपोर्ट फीचर प्रस्तुत किया। हैदराबाद भारत का दूसरा शहर बन गया है, जहां राईडर्स अपने सफर की योजना ऊबर ऐप में रियल टाईम इन्फॉर्मेशन एवं एंड-टू-एंड डायरेक्शंस के साथ बना सकेंगे। अक्टूबर, 2019 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के साथ लॉन्च किए गए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सफलता के बाद एचएमआरएल एवं एलएंडटी मेट्रो के साथ ऊबर का सहयोग राईडर्स को एचएमआरएल एवं तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (टीएसआरटीसी) बस सेवा की जानकारी प्राप्त कर अपने सफर की योजना बनाने में मदद करेगा।
ऊबर का ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट’ फीचर राईडर्स को विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का सुगम माध्यम प्रदान करेगा। वो सबसे तीव्र व सबसे किफायती मार्ग, रियल टाईम शेड्यूल, आगमन व प्रस्थान का समय, अनुमानित शुल्क तथा नज़दीकी ट्रांज़िट स्टॉप पर पैदल जाने का रास्ता आदि देख सकेंगे ताकि वो अपने सफर के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प चुन सकें। यूज़र्स पहले या अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के लिए राईडशेयरिंग मोड चुनकर अपने सफर को कस्टमाईज़ भी कर सकेंगे।
हैदराबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लॉन्च भारत के लिए ऊबर की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करता है। यह उन लाखों लोगों के लिए ऊबर की प्रतिबद्धता दर्शाता है, जो अभिनव मोबिलिटी समाधानों के लिए ऊबर पर भरोसा करते हैं। आवागमन के साधनों एवं राईडशेयरिंग को इंटीग्रेट करने की अपनी ग्लोबल टेक्नॉलॉजी विशेषज्ञता के साथ ऊबर एक बटन टच करते ही अंतिम छोर तक सफर का बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है। ऊबर सभी भारतीयों के लिए किफायती परिवहन का विस्तार कर रहा है और भविष्य के लिए स्मार्ट सिटीज़ बना रहा है।
इस लॉन्च के बारे में ऊबर इंडिया व साउथ एशिया के प्रेसिडेंट, प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘डीएमआरसी के साथ हमारी सफल साझेदारी के बाद हम हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (एचएमआरएल) के साथ मिलकर ‘पब्लिक ट्रांसपोर्ट’ सफर का फीचर प्रस्तुत कर रहे हैं। यह हैदराबाद में स्मार्ट मोबिलिटी का विस्तार करेगा। हमारा यकीन है कि भविष्य में शहरी परिवहन में पब्लिक ट्रांज़िट सिस्टम एवं शेयर्ड मोबिलिटी समाधानों का सुगम इंटीग्रेशन होगा। इससे आवागमन के प्रभावशाली विकल्प मिलेंगे, राईडर के समय व पैसे की बचत होगी, शहर की उत्पादकता बढ़ेगी एवं ज्यादा स्मार्ट व सतत शहरों के विकास में मदद मिलेगी।
लॉन्च के बारे में श्री एनवीएस रेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर, हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम अभिनव समाधानों के लिए ऊबर के साथ साझेदारी करने पर उत्साहित हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सफर का फीचर हैदराबाद के नागरिकों को अपने सफर की योजना ज्यादा बेहतर व प्रभावशाली तरीके से बनाने में मदद करेगा। ऊबर की विश्वस्तरीय टेक्नॉलॉजी राईडर्स को अपना समय ऑप्टिमाईज़ करने में मदद करेगी। वो परिवहन के सभी उपलब्ध विकल्प ऊबर ऐप पर देख सकेंगे। इससे हम हैदराबाद में सफर करने की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर पाएंगे। परिवहन के ढांचे में सुधार करने तथा शहर में स्मार्ट व प्रभावशाली मोबिलिटी प्रदान करने के लिए हमें पब्लिक-प्राईवेट पार्टनरशिप की ताकत का उपयोग करने की जरूरत है।
इस साझेदारी के बारे में श्री केवीबी रेड्डी, एमडी एवं सीईओ, एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम शहर में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो सेवाएं बहाल कर रहे हैं। ऊबर के साथ हमारी साझेदारी राईडर्स को नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट सफर के फीचर के साथ प्रतिदिन सफर करने का बेहतर साधन प्रदान करेगी। हमारा मानना है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट व ऊबर मिलकर शक्तिशाली साधन बना सकते हैं। इसके द्वारा राईडर्स को मेट्रो व बस सेवा के शेड्यूल की जानकारी मिलेगी, ताकि वो अपने सफर के पहले या अंतिम छोर तक जाने के लिए सभी विकल्प देख सकें। हमें उम्मीद है कि इस नए अभियान द्वारा उन लोगों को भी यह अहसास हो जाएगा कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट कितना आसान व किफायती हो सकता है, जो आम तौर पर इसका उपयोग नहीं करते हैं।
2019 से ऊबर ट्रांज़िट जर्नी प्लानिंग अग्रणी ट्रांज़िट ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी में दुनिया के 15 से ज्यादा शहरों में प्रस्तुत की जा चुकी है। भारत में दिल्ली शहर की मेट्रो व पब्लिक बस सेवा को इंटीग्रेट करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) तथा यूनाइटेड स्टेटस में मैसाचुसेट्स बे ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी (एमबीटीए) के साथ साझेदारी की गई। लंदन, यूके में रियल टाईम लंदन ट्यूब व बस शेड्यूल तथा ट्रेन, ट्राम, शटल, रिवर बोट, लाईट रेल व ग्रेटर लंदन के लिए कम्युटर रेल सेवा के लिए ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) को ऊबर ने इंटीग्रेट किया, रेल लाईंस को लेट-नाईट कनेक्टिंग सेवा प्रदान करने के लिए नाईस, फ्रांस में सहयोग किया।
Comments