वेस्टर्न डिजिटल ने लाॅन्च किया नया पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड


शब्दवाणी समाचार, वीरवार 27 अगस्त 2020, नई दिल्ली। आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स इनेबल्ड वीडियो कैमरा और उच्च 4ज्ञ एवं इस दायरे से बाहर के वीडियो रेज़ोल्यूशन्स की बढ़ती मांग के चलते आन-कैमरा स्टोरेज की ज़रूरत बढ़ रही है। एक अग्रणी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी वेस्टर्न डिजिटल कोर्प ने नेटवर्क केे क्षेत्र में वीडियो और एआई एनालिटिक्स के लिए स्टोरेज़ की इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए 101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडीन्न् कार्ड पेश किया है, जिसे खासतौर पर सिक्योरिटी कैमरा बाज़ार के उपकरण निर्माताओं, पुनः विक्रेताओं और इन्सटाॅलर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।  
101 अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड, वेस्टर्न डिजिटल की आधुनिक 96-लेयर टेक्नोलाॅजी के साथ आता है। यह अल्ट्रा-एंड्योरेन्स एवं हाई परफोर्मेन्स स्टोरेज का किफ़ायती संयोजन है, जो तेज़ी से बढ़ते सिक्योरिटी वीडियो मार्केट के लिए 512 जीबी’ तक की रेंज (32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी) में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड कैमरा स्टोरेज और निरंतर रिकाॅर्डिंग के साथ बैकअप/फेलओवर के लिए उपयुक्त है। कम्पेटिबल कैमरा में कार्ड हेल्थ माॅनिटर की मदद से, यह कार्ड की बची हुई क्षमता का अनुमान लगाने में मदद करता है। 
खालिद वानी, डायरेक्टर, चैनल सेल्स, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा, आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले आन-कैमरा स्टोरेज चाहते हैं। उपभोक्ताओं की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए 101 माइक्रो एसडी कार्ड को पेश किया गया है।



जगन्नाथ चेल्लियाह, डायरेक्टर, मार्केटिंग, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा, ‘‘एक स्मार्ट वीडियो इकोसिस्टम और सिक्योरिटी में स्टोरेज की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। आज के उपभोक्ता हाई एंड्योरेन्स एवं सशक्त आन-कैमरा स्टोरेज की उम्मीद रखते हैं जो गुणवत्तापूर्ण कंटेंट को सपोर्ट करे और ज़रूरत पड़ने पर जिसका विश्लेषण आसानी से किया जा सके। हमारा ॅक् पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड रखरखाव की कम लागत पर ज़्यादा आउटपुट देता है, इस तरह यह मात्रा और गुणवत्ता दोनों दृष्टिकोण से उपयुक्त है।
उद्यम हाई डेफिनेशन सिक्योरिटी सिस्टम, लो-बिट-रेट रिकाॅर्डिंग के लिए 24/7 पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह माइक्रो एसडी कार्ड नमी के लिए प्रतिरोधी है और .25°ब् से 85°ब् लेकर तापमान तक काम करता है।’’
आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले आॅन-कैमरा स्टोरेज चाहते हैं, क्योंकि सिक्योरिटी कैमरा को आमतौर पर लम्बे समय तक लगातार रिकाॅर्डिंग करनी होती है। ॅक् पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड इन नई एवं विविध ज़रूरतों को पूरा करने में कारगर होगा। यह टिकाउ और किफ़ायती स्टोरेज समाधान, अब तक इस्तेमाल किए जाने वाले रीटेल एवं कमर्शियल माइक्रो एसडी कार्ड्स तथा सर्विलान्स कैमरा ऐप्लीकेशन्स की खामियों को दूर करेगा। पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड मेनस्ट्रीम रिकाॅर्डिंग के लिए अनुकूल है, अगर कैमरा एनवीआर के साथ कनेक्शन खो दे, तब भी यह आन-कैमरा बैकअप स्टोरेज जारी रखता है। इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 24/7 निरंतर काम करता रहे। 
स्टोरेज डिवाइसेज़ के लिए वेस्टर्न डिजिटल का पर्पल पोर्टफोलियो इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह मेनस्ट्रीम सिक्योरिटी सिस्टम में भरोसेमंद परफोर्मेन्स देते हुए 24/7 काम करता है। विशेष प्रयोजन के साथ बनाए गए ये समाधान टिकाउ और उच्च गुणवत्ता की स्टोरेज सुविधाएं देते हैं, आमतौर पर कन्ज़्यूमर माइक्रो एसडी कार्ड और डेस्कटाॅप-ग्रेड हार्ड ड्राइव इस तरह से डिज़ाइन नहीं किए जाते। 



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी