स्वतन्त्रता दिवस पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा किया गया ध्वजारोहण


शब्दवाणी समाचार, रविवार 16 अगस्त 2020, नई दिल्ली। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा भंगेल में ध्वजारोहण किया गया। सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर भारत माता की जय, वंदे मातरम , वीर शहीद अमर रहें के नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए हमारे हजारों रणबाकुरों ने अपनी जान की बाजी लगा दी। मां भारती के सपूतों के आगे ब्रिटिश हुकूमत को घुटने टेकने पड़े और अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। अभी हमें अशिक्षा, बेरोजगारी,असमानता, अमीरी गरीबी,सामाजिक भेदभाव के खिलाफ भी आजादी की जंग लड़नी होगी। भिन्न भिन्न भाषा, वेशभूषा के बावजूद अनेकता में एकता का सुंदरतम उदाहरण है हमारा देश। हम सभी संकल्प लें कि देश की एकता अखण्डता को कोई आंच नहीं आने देंगे। इस अवसर पर सपा व्यापार सभा के महासचिव मनोज गोयल, शिवव्रत तिवारी, रवि राघव, सुशील पाल, नितिन गर्ग, सुबोध गोयल, अंगद सिंह तोमर, मनोज गौतम आदि लोग मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी