नॉएडा के एकता संघ ने धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अगस्त 2020, नॉएडा। नॉएडा में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भंगेल की भट्टा कॉलोनी में श्रीजगन्नाथ एकता संघ के तत्वावधान में धूमधाम से गणेश उत्सव मनाया गया।गणेश जी की मूर्ति स्थापित कर विधिवत पूजा की गई। कलश स्थापना के बाद विद्वान ब्राम्हणों द्वारा हवन भी किया गया। लड्डू और मोदक का भोग भगवान गणेश को अर्पित किया गया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसी भी शुभ कर्म का शुभारंभ भगवान गणेश की पूजा से ही होता है वह प्रथम पूज्य देवता हैं। गणेश जी को विघ्नहर्ता भी कहते है इसलिए गणेश पूजन कर सभी ने कोरोना नामक महामारी से मुक्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। भगवान गणेश सभी के कष्टों को दूर करें और सभी खुशहाल हो ऐसी कामना करते हैं। इस अवसर पर मनोज गोयल , शिवव्रत तिवारी, सुशील पाल, रवि राघव, मुकेश बंसल, पंकज त्यागी, ब्रजेश त्यागी सहित तमाम श्रीजगन्नाथ एकता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments