लखनऊ में तीसरे डॉ. राजाराम जयपुरिया मेमोरियल विमर्श का आयोजन किया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 25 अगस्त 2020, लखनऊ। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ ने तीसरे ‘‘डॉ. राजाराम जयपुरिया मेमोरियल विमर्श’’ का ऑनलाइन आयोजन किया। सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री शिशिर जयपुरिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री विनोद मल्होत्रा, सलाहकार और श्री हरीश संदुजा, निदेशक स्कूल, जयपुरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस विशिष्ट अतिथि थे। विमर्श में पूरे देश के स्कूलों की पुरजोर भागीदारी देखी गई। लखनऊ और अन्य शहरों के तेरह स्कूलों ने इसमें भाग लिए। इनमें वाइनबर्ग ऐलन मसूरी, वेंकटेश्वरा स्कूल दिल्ली, नवरचना विद्यालय, बड़ौदा और गाज़ियाबाद, कानपुर और लखनऊ के कई अन्य स्कूल शामिल थे। इस साल विमर्श का विषय था ‘एजुकेशन टुडे इज़ आॅनली ट्रेनिंग द हेड एण्ड नाॅट द हाॅर्ट’। वक्ताओं को यह विषय 19 अगस्त को दिया गया था। विमर्श में निर्णायक की भूमिका पूरी दुनिया के गणमान्य लोगों के एक प्रतिष्ठित पैनल ने निभाई। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा उठाये गए कई अहम् बिंदुओं पर गहन विमर्श का दौर चला। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, कानपुर विजेता रहा जबकि सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ उपविजेता घोषित किया गया।
Comments