हमीरपुर में विवाहिता ने अपने आप को आग के हवाले किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 04 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। गृह कलह के चलते एक विवाहिता ने अपने आप को आग के हवाले कर दिया।परिजन जब तक उसे आग के चंगुल से बचा पाते जब तक उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिवांर थानाक्षेत्र के भुगैचा गांव निवासी रामनरायण प्रजापति की पत्नी देवकुमारी ने आज सुबह गृह कलह के चलते अपने घर के एक कमरे में मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली परिजनों ने देखते ही महिला को बचाने के तमाम प्रयास किए लेकिन महिला पूरी तरह जलकर खाक हो गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची बिवांर थाना पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच पडताल में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि मृतक देवकुमारी की शादी भुगैचा गांव निवासी रामनारायण प्रजापति के साथ लगभग दस वर्ष पहले हुई थी।लेकिन किन्हीं कारणों के चलते संतान सुख प्राप्त नही हो सका।आज सुबह घर में सभी लोग मौजूद थे घर में मिट्टी पुराई का काम हो रहा था तभी किसी बात से नाराज देवकुमारी ने घर के एक कमरें में खुद को बंद कर लिया और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली परिजन जब तक उसे बचा पाते तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया है।
Comments