हमीरपुर में शांतिभंग मे पांच लोंगो का चालान
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 04 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। लाकडाउन पांच मे कोतवाली पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है और अपराध तथा अपराधियों पर शिकंजा कसने से पीछे नहीं हट रही है।इसी कारण आज कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों का शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने जसवंत पाल पुत्र श्रीराम पाल निवासी ग्राम पढोरी,राजेंद्र पुत्र राजू सोनी निवासी मोहल्ला फत्तेपुर,और कस्बे के ही मोहल्ला फत्तू बाबा के पास के विजय पुत्र राम सजीवन,बीरू पुत्र राम सजीवन व भुल्ला पुत्र स्व.राम स्वरूप का आपसी लडाई झगडा के कारण शांतिभंग करने की धारा में चालान कर दिया है।
Comments