हमीरपुर में सडक हादसे मे महिला घायल, अस्पताल भेजा 


शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। मार्ग दुर्घटना मे बाईक से गिरकर विवाहित गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे कस्बे  के सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। बताया गया कि कुरारा ग्राम के शेखूपुर निवासी सन्तोषी (40) पत्नी जगत अपने पुत्र के साथ बाईक पर होकर अपने मायके ग्राम पारा की ओर आ रही थी। जैसे ही वह गांव के नजदीक भगत बाबा के पास पहुंची तभी उसे चक्कर आ गये और वह चलती बाईक से गिरकर घायल हो गयी। जिसे राहगीरो की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। किन्तु चोटे गम्भीर होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद विवाहिता को सदर अस्पताल के लिये रिफर कर दिया गया। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी