हमीरपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 04 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लदार मे एक युवक घरेलू बातों से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था।लेकिन उसके छोटे भाई के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचा लिया लेकिन बचाने के बाद घर वापस आते समय युवक को सांप ने काट लिया।जिसे गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा था।मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के गांव लदार निवासी सुभाष (25)पुत्र शिव परमा घर में किसी बात से क्षुब्ध हो गया।और घर के पास ही गांव के लगे चिल्ला के पेड मे आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था।लेकिन परिस्थितियों को भांप कर उसका छोटा भाई उसके पीछे लग गया और जैसे ही उसने अपने भाई को पेड पर चढ कर फंदा बनाते देखा तो उसने शोर.मचा दिया।शोर सुनकर दौडे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत कर सुभाष को सकुशल फंदे से उतार लिया और घर लेकर आगये।उन्ही के साथ गांव के ही युवक बल्दू (30)पुत्र ओम प्रकाश भी थे।जब सुभाष की हालत कुछ सुधरने लगी तो सभी लोग अपने अपने घर जाने लगे। और अपने घर जाते समय गांव के ही बल्दू पुत्र ओम प्रकाश को किसी जहरीले सांप ने काट लिया।जिसकी हालत बिगडने पर परिजनो द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल युवक की हालत में सुधार होता बताया जा रहा है।
Comments