हमीरपुर में कुत्तों के झुंड ने गाय पर किया हमला, गाय गंभीर रुप से घायल


शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 02 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जहां आज देश भर मे लाकॅडाउन 5.0 की शुरुआत हुई। तो वहीं कोरोना मे पूरे देश भर मे पैर फैलाता जा रहा है जिससे हजारों लोग जान भी गवा चुके हैं तो हजारों लोग ठीक भी हो चुके है, लोगो का जीना दुश्वार हो गया है। जिससे आम इंसान तो छोड़ो अब जानवर भी भूक प्यास से तड़पते नजर आ रहे है। मामला है कस्बे के कपसा रोड का जहां सुबह के वक्त कुत्तों के झुंड ने भूंक की तलाश मे एक गाय पर घातक हमला कर बुरी तरह फाड़ दिया, जिससे गाय गंभीर रुप से घायल हो गयी। जिसको देख वहां मौजूद कस्बावासी ने अनान फनान पशु चिकित्सक को फोन कर गाय का इलाज करवाया। और नगर पालिका ने गाय को अपने कब्जे में लेकर घायल गाय को गौशाला मे भेजा दिया।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी