हमीरपुर में करंट लगने से युवक झुलसा
शब्दवाणी समाचार, सोमवार 01 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। फर्नीचर का काम कर रहा मिस्त्री अवजार मे करंट उतर आने के चलते करंट की चपेट में आगया।जिसे परिजनो द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मौदहा कस्बे के इलाही तालाब निवासी प्रदीप (25) पुत्र शिव प्रसाद प्रजापति के पुत्र को बिजली का करंट लगने से उसे कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहाँ पर उसका इलाज डॉक्टरो द्वारा किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार मौदहा कस्बे के पूर्वी तरौस इलाही तालाब निवासीप्रदीप (25)पुत्र शिवप्रसाद प्रजापति जिस समय अपनी दूकान पर फर्नीचर का काम कर रहा था तभी रिंदे मे करंट उतर आने के चलते झुलस कर घायल हो गया। परिजनो द्वारा आनन फानन मे युवक को मौदहा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरो द्वारा इलाज किया जा रहा है।युवक की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
Comments