हमीरपुर में गायब हुई युवती की मिली लाश,पुलिस जांच में जुटी


शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। 4 दिन पहले घर से नाराज होकर लापता हुयी बालिका की आज गांव के बाहर जगली इलाके मे एक पेड से लटका शव बरामदा हुआ। राहगीरो के द्वारा सूचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरते हुये पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव का है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार इचौली निवासी बन्नो (16) पुत्री रामसजीवन वर्मा बीती 9 जून को घर मे परिजनो से नाराज होकर बाहर चली गयी। जिसे परिजनो ने बहुत तलाशा और थकहार कर मामले मे गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को सौप दी थी। जिसके बाद पुलिस ने भी तलाशा किन्तु बालिका का कही कोई सुराग नही लगा। ग्रामीणो ने बताया कि आज दोपहर कुछ ग्रामीणो की नजर गांव के बाहरी इलाके के जगली एरिये मे पेड पर लटका शव दिखाई दिया। िंजसकी पहचान रामसजीवन की लापता पुत्री बन्नो के रूप मे हुई। मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची व शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा भरने के साथ  पोस्टर्माटम के लिये भेज दिया। कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि बालिका घर से नाराज होकर बीती 9 जून से लापता हुयी थी। जिसका शब आज गांव के बाहर एक पेड मे टंगा हुआ बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। परिजनो सहित अन्य स्थानीय लोगो से पूंछताछ की जा रही है।


 



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी