हमीरपुर में धान की बेल को नुकसान पहुंचा रही हैं बकरियां
शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के निजी नलकूप वाले किसानों ने धान की बेल की बुवाई कर देने व बकरियों द्वारा नुकसान पहुंचाने की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी किसान राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव से बाहर हमारा निजी नलकूप है। इस समय धान की फसल की तैयारी के चलते नलकूप में धान की पौध बो रखी है तथा मूंग की फसल भी है। तथा बकरियों द्वारा इस पौधे को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। और जब आवारा कुत्ते इन बकरियों को अपना शिकार बना लेते हैं तो बकरी मालिक निजी नलकूप वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। किसानों ने बकरी पालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Comments