हमीरपुर में दबंगों ने पूरे परिवार को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान किया


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिंवार थाना क्षेत्र के गांव पाटनपुर मे दबंगों ने पूरे परिवार को मारपीट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।घटना के उपरांत सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलो को कस्बे के सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां से एक की हालत गंभीर होने के कारण कमला देवी को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।बिंवार थाना क्षेत्र के पाटन पुर निवासी कमला देवी पत्नी दशरथ ने थाना बिंवार मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि आज दोपहर करीब  दो बजे मेरी पुत्री प्रेमकुमारी घर के बाहर लगे हैण्डपंप मे पानी भरने गई थी।तभी गांव के ही पंकज पुत्र मुन्नीलाल प्रजापति मेरी पुत्री के सामने अश्लील गाने गाने लगा और अश्लील हरकतें करने लगा लगा।मेरी पुत्री के मना करने पर जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करने के साथ ही गालीगलौज करने लगा।



पुत्री द्वारा शोर मचाने पर मेरे द्वारा बीच बचाओ करना चाहा तो उक्त पंकज ने अपने करीबी रामू,विनोद,गुरुवा सहित तमाम लोगों को बुला लिया और सभी लाठी डंडे से लैस होकर हमारे ऊपर हमलावर हो गए।जिससे मेरे तथा मेरी पुत्री व पुत्र के गंभीर चोंटे आईं हैं।मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने सभी घायलों को कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से महिला की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।इस मामले में थाना प्रभारी बिंवार ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग जो अधिक घायल हैं।उनकी तहरीर मिल गयी है।और दूसरे पक्ष की महिलाओं को चोटें आई है जो इलाज के लिए मौदहा गये हुए हैं।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।सबसे बड़ी बात यह है कि अधिक चोट लगने वालों की थाना प्रभारी को जानकारी नहीं है और घटनास्थल पर जाना या पीडित परिवार से मिलना भी थाना प्रभारी ने उचित नहीं समझा है।उन्हे अभी भी तहरीर का इंतजार है।लेकिन वहीं पीडित जिला अस्पताल में जिन्दगी और मौत से जूझ रही है।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी