हमीरपुर में बिजली का तार बाइक में फंस जाने के कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल


शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 12 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। बिजली का तार बाइक में फंस जाने के कारण वृद्धख गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए कस्ब के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर महिल का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के गांव रोहारी निवासी गंगा (60)पत्नी फूलचंद्र अपने घर के दरवाजे से पैदल जा रही थी।तभी गांव में ही सामने से आ रही दूसरी बाइक मे बिजली का तार उलझ गया जो वृद्धा के भी उलझ गया जिसके कारण वृद्धा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई।परिजनो द्वारा महिला को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहांपर महिला का इलाज किया जा रहा था।फिलहाल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।



वहीं कस्बे के कलंदर पुरवा चुंगी चौकी के पास एक फोर व्हीलर के बिजली के खम्भे मे टकरा जाने के कारण बिजली का खम्भा दो जगह से टूटकर कार के ऊपर गिर गया जबकि विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गई।इतना जरूर है कि गाडी चालक को गंभीर चोटें नही आईं।बताते चलें कि कस्बे रहमानियां कालेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात देवकुमार अपने भतीजे के साथ कपसा रोड मे कहीं अपने परिचितों से मिल कर लौट रहा था।लेकिन जैसे ही वह मुख्य सडक पर आने लगा तो पुलिया को बचाने के कारण गाडी को तेज गति से मोड दी।लेकिन उसी समय सामने रोड पर आटो रिक्शा को बचाने के कारण उसकी गाडी असंतुलित होकर बिजली के खम्भे मे टकरा गई।जिससे खम्भा दो जगह.से टूटकर गाडी के बोनट मे गिर गया और.दोनो चाचा भतीजे मामूली रूप से घायल हो गए।इतना अवश्य है कि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आईं और बिजली का तार नही टूटा अन्यथा हादसे की स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी