हमीरपुर में भवन निर्माण में निकले प्राचीन सिक्के क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी


शब्दवाणी समाचार, रविवार 14 जून 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कस्बे मे मजदूर के घर की नीव खुदाई होने पर सिक्कों की हडिया मिलने से मजदूर की खुशी का ठिकाना नही रहा और उसने हडिया बिना देखे ही चुपचाप घर के अन्दर रखी और ताला लगाकर बाहर निकल गया। मामला कोतवाली क्षेत्रान्तर्ग कलन्दरपुरवा का है। जहां पेशे से मजदूर कमलेश द्वारा बताया गया कि उसने घर के बाहरी हिस्से मे नीव खोदी थी। जहां उसे सिक्के से भरी हडिया मिली। जिसे उसने घर के अन्दर रख दी और बाहर चला गया। इसी बीच उसकी पत्नी व छोटा भाई घर का ताला तोडकर अन्दर घुस गये और उसके सिक्के की हडिया पार कर दी। तलाशी लेने पर हडिया उसने पत्नी के बक्से से निकाली तो उसमे गिलट के सिक्के देख भौचक्का रह गया । मजदूर का कहना है कि उसमे सम्भावित चांदी के सिक्के थे जिसे उसकी पत्नी और भाई ने बदल दिये है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तफतीश की व बताया कि हडिया मे गिलट के ही सिक्के थे जो इनके घर के किसी बुजुर्ग ने कभी छुपा कर रख दिये होंगे। जिसका बटवार तीनो के बीच करवा दिया गया है। 




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी