गंगा दशहरा निर्जला एकादशी के पर्व पर पानी, जलजीरा, गोल्ड ड्रिंक, नींबू पानी का वितरण
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 04 जून 2020, (ऐ के लाल) नोएडा। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 नोएडा द्वारा गंगा दशहरा निर्जला एकादशी के पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेक्टर 19 डीएम रोड पर आयोजित किया गया। कविड-19 महामारी के दौरान छबील का आयोजन किया गया और आने जाने वाले सभी नागरिकों को पानी जलजीरा, गोल्ड रिंग नींबू पानी से उनकी प्यास बुझाई। सनातन धर्म मंदिर सदैव सेवा कार्यों में अपनी भूमिका निभाता रहा है। इस अवसर पर राम कुमार शर्मा जी एसकेएस राणा जी संजय बाली महासचिव अल्पेश गर्ग ,नरेश कुछल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य और ऐसे कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Comments