थाना प्रभारी ने अपनी लिखाई तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। चार पहिया वाहन सवार ने पैदल जा रहे वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया।इतना ही नहीं जब वृद्ध थाने में उक्त मामले की शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी युवक पहले से ही थाने में बैठा थाना प्रभारी के साथ अटखेलियां कर रहा था।और थाना प्रभारी बिंवार ने पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज न कर स्वयं तहरीर लिखवा कर मामला दर्ज कर दिया है।थाना बिंवार के ग्राम पाटनपुर निवासी बृजभान सिंह उर्फ मुन्ना ने क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि दिनांक 15/05/2020 को सुबह करीब साढे दस बजे जब वह अपने खेतों की ओर जा रहा था।तभी गांव के बाहर टावर के निकट संजय सिंह उर्फ मोनू पुत्र विजय सिंह व उसका पिता विजय सिंह अपनी चार पहिया गाडी यू.पी.91  7352 अल्टो ने मेरे मेरे पीछे से टक्कर मार दी।और मौके से फरार हो गए। जिससे मेरे गंभीर चोंटे आईं हैं।मुझे लगता है कि उक्त दोनों लोगों ने मुझे जानबूझ कर जान से मारने की कोशिश की है।क्योकि उक्त लोग पहले भी मुझे झूठे मुकदमे में फंसा चुके हैं।इतना ही नहीं जब मै थाना बिंवार मामला दर्ज कराने पहुंचा तो उक्त मोनू सिंह अपनी गाडी लिए पहले से ही थाना में बैठा हुआ था।और थाना प्रभारी ने मेरे द्वारा दी गई तहरीर को नजरंदाज कर अपनी ओर से तहरीर लिखवा कर उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध धारा 279,337 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।जबकि आरोपी खुले आम मेरे द्वारे से दिन में कई बार सीना तान कर निकल रहे हैं।जो कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी