सैमसंग ने टीवी और डिजिटल अप्लायंस की प्री-बुकिंग पर की ऑफर्स की बरसात
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 05 मई 2020, गुरुग्राम। भारत के सबसे भरोसेमंद कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने लॉकडाउन खत्म होते ही टेलीविजन और दूसरे डिजिटल अप्लायंस खरीदने की योजना बना रहे उपभोक्ताओं के लिए आज कई लुभावने ऑफर्स की घोषणा की। महामारी के फैलाव को रोकने के लिए सावधानी के तौर पर सैमसंग ने अपने रिटेल और डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों के बीच ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे ग्राहकों को अपने घर से बाहर निकले बिना ही प्रोडक्ट की प्री-बुकिंग करने की सुविधा मिल सके। वे सैमसंग शॉप https://www.samsung.com/in/offer/online/ce-sale/ पर जाकर अपने मनपसंद सैमसंग प्रोडक्ट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रशासन द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के साथ ही सैमसंग के नजदीकी अधिकृत खुदरा दुकानों से एक्सप्रेस डिलीवरी के जरिए लोकेशन पर पहुंचा दिए जाएंगे। इस दौरान तयमानक काम का जो प्रक्रिया (एसओपी) का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
Comments