ऊबर ने अपने ड्राईवर पार्टनर को मास्क एव बोतल डिसइन्फैक्टेंट्स व सैनिटाईज़र्स का वितरण शुरू किया

शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 15 मई 2020, नई दिल्ली। कोविड-19 की महामारी के दौरान राईडर्स एवं ड्राईवर्स के सुरक्षा स्टैंडर्ड मजबतू करने के लिए ऊबर ने आज विस्तृत उपाय प्रस्तुत किए, जिनके तहत ड्राईवर्स को लाखों पीपीई किट्स का वितरण किया जा रहा है और उनके लिए एक सेफ्टी  अवेयरनेस एजुकेशन वीडियो प्रस्तुत किया गया है। ऊबर के नए इन-एपे सेफ्टी फीचर से ड्राईवर्स को एक निश्चित संख्या मे ट्रिप्स पूरी कर लेने के बाद अपनी पीपीई सप्लाई को पुनः एकत्रित करने की सचूना मिलेगी। इस सचूना मे  सुविधाजनक पिकअप प्वाईंट्स की सचूी दी जाएगी तथा जब वो अपने लिए सुविधाजनक प्वाईंट चुन लेंगे, तब उन्हे एक क्यूआर कोड मिलेगा। पिकअप के स्थान पर एक ऊबर कार्यकर्ता इस क्यूआर कोड को स्कैन करेगा तथा पीपीई सप्लाई ड्राईवर को दे देगा।



ऊबर ने 3 मिलियन से ज्यादा तीन-प्लाई फेस मास्क, 1.2 मिलियन शॉवर कैप, 200,000 बोतल डिसइन्फैक्टेंट एवं 200,000 बोतल सैनिटाईज़र्स मंगाए हैं, जो भारत मे ड्राईवर पार्टनर्स को निशुल्क दिए जायेंगे। यदि ड्राईवर आवश्यक पीपीई खुद मंगाना चाहते हैं, तो ऊबर उन्हें उसकी लागत लौटा देगा। पीपीई किट्स का वितरण ग्रीन एव ऑरेंज ज़ोन्स में लॉकडाऊन में रिलैक्सेशन दिए जाने के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया था। 
अपने सुरक्षा अभियानो के तहत, ऊबर ने ड्राईवर पार्टनर्स के लिए राईड शेयरिंग स्पेसिफिक एजुकेशन वीडियो को पूरा देखना अनिवार्य कर दिया है, इसमें वाहन को डिसइन्फैक्ट करने की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया एवं कोविड-19 से जुड़े अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल दिखाए गए हैं। ड्राईवर्स इन वीडियो को देखने के बाद ही ट्रिप्स स्वीकार कर सकते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके द्वारा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
सुरक्षा के नए व सख्त उपायों की घोषणा करते हुए, पवन वैश, हेड ऑफ सेंट्रल ऑपरेशंस, ऊबर इंडिया एसए ने कहा, ‘‘हमारे प्लेटफॉर्म का उपयोग करने वाले हर व्यक्ति की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हमने इस महामारी के शुरुआती चरण में ही मिलियन मास्क एवं सैनिटाईज़र्स का ऑर्डर दे दिया था। हमारी नई वितरण टेक्नॉलॉजी सुनिश्चित करती है कि ड्राईवर्स को लंबे समय तक ये सुरक्षा सप्लाई मिलती रहे। हम कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के बारे में ड्राईवर्स को शिक्षित कर रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि वो खुद की एव अपने राईडर्स की सुरक्षा के लिए वाहन का सैनिटाईज़ेशन एवं हाईज़ीन कैसे बनाकर रखें । सरकार द्वारा लॉकडाऊन हटाए जाने के साथ लाखों लोग फिर से ऑफिस जाने लगेंगे और उस समय हम सर्वश्रेष्ठ स्तर की सुरक्षा प्रदान करेंगे।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी