नोएडा में बढ़ता कोरोना खौफ़, आज 3 पुलिस आरक्षियों सहित 9 लोग संक्रमित, एक की मौत


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई 2020, (विनेाद तकिया वाला), नॉएड। नोएडा। उत्तर प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडा आज कोरोना के गिरफ्त में सिसक रहा है। नोएडा का हालात दिन- प्रतिदिन बुरा होता जा रहा है। एशिया में सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र के रूप में शुमार और उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े आर्थिक राजस्व के केंद्र नोएडा आज तबाही के कगार पर खड़ा है। लॉकडाउन में तकरीबन सब कुछ बंद है। जो कुछ भी खुला हुआ है वहां ग्राहक की संख्या कम है। यदि ग्राहक भी है तो मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। नियंत्रण के नाम पर सब कुछ भाग्य भरोसे है।
देर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिले में आज 9  संक्रमित मरीज पाए गए हैं। अब तक जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 387 पर पहुंच गई है। पर, अच्छी बात यह है कि आज 28 लोगोंं को डिस्चार्ज किया जा चुका हैै। अब तक जिले में 290 लोग स्वस्थ होकर अपने -अपने घर लौट गए हैं। जबकि टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 99 है।और अब तक जिले में 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। जबकि क्रॉस नोटिफाइड केस 18 हैै।



आज सेक्टर 40 से 90 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमित पाए गए जिनकी मौत हो गई है। सेक्टर 46 से 43 वर्षीय महिला और 46 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाया गया है जबकि सेक्टर 45 से 25 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। नोएडा के होशियारपुर से एक 32 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है, तो स्वास्थ्य विहार ग्रेटर नोएडा से 35 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।
जबकि पुलिस द्वारा दी गई सूचना के अनुसार 3 पुलिस कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें डीसीपी मुख्यालय में तैनात एक आरक्षी पॉजिटिव पाया गया है, तो फेस 3 नोएडा में पर्थला होम सेंटर में तैनात आरक्षी संक्रमित पाया गया है, तो सेक्टर 49 थाने का एक आरक्षी संक्रमित पाया गया है। वह सेक्टर 51 चौकी के नाके पर ड्यूटी पर तैनात था।
इनके संपर्क में आए 30 लोगों को कोरंनटाइन किया गया है और इनके जांच के सैंपल भेजे गए हैं। जिले में 300 पुलिसकर्मियों को कोरोना टेस्ट कराया गया है जिनका रिजल्ट निगेटिव आया है।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी