हमीरपुर में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई गई
शब्दवाणी समाचार, वीरवार 28 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कस्बे के सूफी नगर नगर कस्बे कस्बे के सूफी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं ने लाकडाउन के बीच इसे मनाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांध उपवास रखा।
साथ ही इन कांग्रेसियों ने मांग की है कि प्रदेश सरकार तत्काल प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष की रिहाई करे।सपा व बसपा पर आरोप लगाया कि वह मजदूरों की दुर्दशा के मामले में प्रदेश सरकार के सामने खुलकर उनका पक्ष नहीं रखने का आरोप लगाया और मांग की है कि प्रत्येक मजदूर परिवार को ₹10000 तथा प्रत्येक व्यक्ति को 7500 रुपए महीने देकर उन्हें भुखमरी से बचाया जाए। इन कांग्रेसियों में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सलीम अहमद, पार्टी के जिला सचिव शहजादा चिश्ती, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा सहित अल्पसंख्यक जिला सचिव मुजीब उद्दीन व बिलकीस तथा जावेद के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध में बैठे।
Comments