हमीरपुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्य तिथि मनाई गई
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 22 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर नगर कांग्रेस कार्यालय सूफी नगर में एक समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें राजीव गांधी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर राजीव गांधी के कार्यो को याद किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बताते चलें कि आज ही के दिन सन् 1991 मे दक्षिण भारत में एक चुनावी सभा के दौरान राजीव गांधी शहीद हुए थे।कार्यक्रम के आरंभ में कांग्रेस अल्पसंखयक जिलाध्यक्ष सलीम अहमद ने राजीव गांधी के कार्यों और विचारों पर विस्तार से जानकारी दी साथ ही बताया कि राजीव जी के कुछ सपने जो अधूरे रह गए थे उन्हे राहुल गांधी जी समय और सरकार आने पर पूरा करेंगे।साथ ही कांग्रस महिला विंग की जिलाध्यक्ष मंजू विश्वकर्मा ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान कांग्रेस के जिला सचिव शहजादा चिश्ती ने बताया कि मौजूदा समय पर देश के हालात बहुत खराब है।और इनकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार है।साथ ही बताया कि आज के परिवेश में सबसे ज्यादा परेशान मजदूर वर्ग है।जिसकी जिम्मेदारी से सरकार पल्ला झाड़ रही है।समय आने पर यही मजदूर सरकार से जवाब मागे़गे।इसके बाद सभी ने कोरोना योद्धा और सफाई कर्मचारियों को फूल वितरण कर उनका स्वागत किया।साथ ही हाथ ठेला से लोगों को घरो तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए हथठेला.वालों का भी स्वागत किया।इस दौरान मुजीब,दिनेश कुमार, इददू पहलवान,इरफान आदि मौजूद रहे।
Comments