हमीरपुर में पांच लोगों का शांतिभंग मे चालान

शब्दवाणी समाचार, रविवार 17 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोतवाली पुलिस इस कोरोना काल मे भी इतनी सक्रिय है कि अपराध और अपराधियों की रोकथाम के प्रति कोई कसर नहीं छोड रही है।इसी आधार पर आज कोतवाली पुलिस ने अलग अलग मामलों में पांच लोगों का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया है।बताते चलें कि रामनरेश पुत्र कल्लू निवासी गहरौली खुर्द का अपने भाई से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था जिसके चलते कोतवाली पुलिस ने उसका शांतिभंग करने के आरोप में चालान कर दिया है।जबकि कस्बे के मोहल्ला हैदरिया निवासी बच्चा पुत्र बिंदा का अपनी से विवाद के चलते चालान किया गया है।वहीं कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी रामकरन पुत्र मेडेलाल का भी पत्नी से हुए विवाद के कारण चालान किया गया है।वहीं कस्बे के श्यामू पुत्र रामकिशन और स्वदेश पुत्र छंगा प्रसाद का भी मामूली विवाद के कारण शांतिभंग करने की धारा में चालान किया गया है।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी