हमीरपुर में महिला ने लगाई न्याय की गुहार

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई  2020, (दुर्गेश कश्यप), हमीरपुर। दबंगो द्वारा लगातार मार पीट और छेडछाड सहित उत्पीडन से परेशान महिला ने क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय से न्याय की गुहार लगाई है।जबकि इसके पहले कोतवाली मौदहा मे भी शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी सितारा पत्नी इखलाक ने क्षेत्राधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय को दिए अपने शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही इश्तेयाक पुत्र मुश्ताक व उसका भतीजा रिजवान पुत्र रहमत दबंग और गुण्डा किस्म के व्यक्ति हैं।और आयेदिन प्रार्थिया के साथ गालीगलौज तथा अश्लीलता करते हैं।दिनांक 13मई 2020 को दोपहर करीब एक बजे उक्त दोनों लोग प्रार्थिया को अकेला पाकर घर के अंदर घुस आए।उस समय इस्तेयाक अपने हाथ में देशी कटटा जबकि रिजवान अपने हाथ में कुल्हाडी लिए था।उक्त दोनो लोग घर के अंदर आगये।और  इस्तेयाक ने प्रार्थिया को बाल पकड कर पटक दिया।तथा मेरे द्वारा मना करने भी मेरे कपडे फाड दिए। प्रार्थिया जब रोने चिल्लाने लगी तो दोनो लोगो ने प्रार्थिया के साथ मारपीट करने लगे।और साथ ही इस्तेयाक ने सीने मे कटटा लगाकर कहा कि अगर कहीं शिकायत की तो बच नहीं पाओगी।प्रार्थिया ने इस मामले में कोतवाली मौदहा मे शिकायत की लेकिन कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हुई है जबकि उक्त लोग लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।यदि उक्त लोगो के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती है तो यह लोग हमे जान से मार सकते हैं।





Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी