हमीरपुर में मारपीट कर महिला को किया घायल
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई 2020, (अंकित गुप्ता), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानी मे एक महिला को गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण करा मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानी निवासी बंदना पत्नी जगरूप सिंह ने कोतवाली में दिये अपने शिकायती पत्र में बताया है कि आज सुबह करीब छः बजे प्रतिदिन की भांति जब वह अपने सहन पर कूडा साफ कर रही थी तभी पहले से ही घात लगाए गांव के ही राकेश व राजू सिंह पुत्रगण देवसिंह ने लाठी डंडे और कुल्हाडी से हमला कर घायल कर दिया।जिससे महिला के गंभीर चोंटे आईं हैं।पीडिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करा मामला दर्ज कर लिया है।
Comments