हमीरपुर में लाकॅडाउन 3 को देखते हुए नगर पालिका परिषद मे लगातार दूसरी बैठक

शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। लाकॅडाउन 3 को देखते हुए नगर पालिका परिषद मे लगातार दूसरी बैठक दुकानों को लेकर बुलाई गई जिसमें कौन सी दुकान कब और कितने समय खोली जाएगी इस सम्बन्ध में चर्चा हुई। जिसमे आज उपजिलाधिकारी अजीत परेश की अध्यक्षता में पालिका सभागार में सभी व्यपार मंडलो के अध्यक्ष के साथ एक बैठक की गई। जिसमे सर्राफा, फुटवियर, कपड़ा रेडिमेड, कास्मेटिक की दुकाने सोमवार, बुधवार व शुक्रवार, टेलर्स की दुकाने सोमवार व शुक्रवार, व स्टेशनरी की दुकाने बृहस्पतिवार व रविवार को सुबह 7 बजे से 4:30 बजे अपरान्ह खोली जायेंगी। और इलेक्ट्रानिक, मोबाइल, इलेक्ट्रिक आटो मोबाइल एवं रिपेयरिंग की दुकाने मंगलवार, शनिवार व रविवार को प्रातः 7 बजे से 4:30 बजे अपरान्ह खोली जायेंगी। किराना स्टोर, दूध डेयरी, फल सब्जी की दुकाने पूर्व भांति जो नियम था उसके तहत चलेंगी। जिसमे शोशल डिस्टेंस का पालन व दुकानो मे साबुन सेनेटाइजर की व्यवस्था होगी और दुकानो मे 2 कर्मचारी व दो ग्राहक होगे जिनको ग्लब्ज व माक्स पहनना अनिवार्य होगा। बैठक मे क्षेत्राधिकारी, अधिशाषी अधिकारी व कोतवाली प्रभारी सहित सभी व्यपार मंडलो के अध्यक्ष मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी