हमीरपुर में चार जुआरी गिरफ्तार
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 12 मई 2020, (अनुराग शुक्ला), हमीरपुर। जहां पर इस समय पूरा देश कोविड 19 से जूझ रहा है जिसके कारण देश में तीसरे चरण की तालाबंदी कर दी गई है।और सरकर सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रही है।लेकिन ऐसे में जुआरी बेधडक लाकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।कल सामूहिक रूप से जुआ खेलने का वीडिओ वायरल होने के बाद आज सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस ने जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेलने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कसौडा मे छापेमारी कर हबीब,वहाज,लाला,सहित चार लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है जबकि इनके पास से 3690₹भी बरामद किए गए हैं।
Comments