हमीरपुर में अवैध संबंध बना हत्या का कारण,शव सेप्टिक टैंक में डाला


शब्दवाणी समाचार, शनिवार 30 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। क्षेत्र में अवैध सम्बंधो के कारण हुई हत्या के खुलासे से सनसनी फैल गई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी मनोज ने अपनी पत्नी के अवैध सम्बंधो के कारण गांव के ही युवक की बेहरहमी से हत्या कर शव को सेप्टिंग टैंक में डाल कर उसके ऊपर स्लेब डाल शौच आरंभ कर दी।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रीवन गांव निवासी देवराज कुश्वाहा (26)पुत्र राजबहादुर का अपने गांव के ही सजातीय मनोज कुमार पुत्र मंगल की पत्नी से काफी समय से अवैध.सम्बंध थे।और देवराज अक्सर मनोज के घर आता जाता था।जिसका मनोज ने कई बार विरोध भी किया था।



बताते हैं कि देवराज दिनाकं 22/05/2020 से रहस्यमय तरीके से गांव से लापता था।परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं मिला।इसपर दिनांक 27 मई को परिजनो ने देवराज की गुमशुदगी कोतवाली मौदहा मे दर्ज कराई और गांव के ही मनोज कुमार पर शक जाहिर किया।जब कोतवाली पुलिस ने मनोज तिवारी से कडाई से पूछताछ की तो मनोज ने देवराज की हत्या कर शव घर पर ही बने सेप्टिक टैंक में छुपाने.की बात कही।कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में तत्परता दिखाते हुए खुदाई करवा शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जबकि आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि मृतक देवराज के आरोपी की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।और इसी के कारण देवराज ने आरोपी की पत्नी की अश्लील वीडियो बना ली थी।जिसके कारण वह आये.दिन उसे ब्लैकमेल कर रहा था।वहीं कोतवाली पुलिस घटना की अन्य बिन्दुओं से भी जांच कर रही है।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी