हमीरपुर में अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया
शब्दवाणी समाचार, रविवार 10 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। हमीरपुर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गुसियारी गांव में अवैध रूप से गांजा की बिक्री करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग ढाई किलो गांजा व दो तमंचे तथा तमंचे तथा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गांव निवासी अल्लन खाँ उसका साथी इत्तेफाक अहमद गांजा बेचने के मकसद से निकले थे ।जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। अल्लन से 315 बोर का तमंचा और कारतूस 1 किलो 125 ग्राम गांजा व साथी इत्तेफाक से 32 बोर तमंचा कारतूस 1 किलो 150 ग्राम गाँजा बरामद कर जेल भेजा गया गया।
Comments