हमीरपुर में अधिशाषी अधिकारी राजेश वर्मा के साथ र्निमाण कार्य के ठेकेदारो की बैठक
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 05 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। नगर पालिका परिषद सभागार मे र्निमाण कार्य के ठेकेदारो की बैठक हुयी । जिसमे अधिशाषी अधिकारी राजेश वर्मा ने ठप्प पडे आधे अधूरे र्निमाण को पूरा कराने का र्निदेश सम्बन्धित ठेकेदारो को दिया। वहीं ठेकेदारो ने कराये गये कार्यो के भुगतान की भी मांग की। इन्होनें कहा कि भुगतान मिलने पर मजदूरो का पडा पैसा लाकडाउन के समय देकर राहत दी जा सकती है। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि ठेकेदारो से कहा गया है कि वह एक साईड से 5 से 6 मजदूर ही लगाये। काम करने वाले मजदूरो का चिकित्सकीय परीक्षण कराये और मास्क लगाने के साथ ही उनमे सोसल डिस्टेंस का पालन कराये। कार्य के समय सम्बन्धित ठेकेदार मौके पर रहे। दो कार्यो के ठेकेदार एक साथ नही होगे । वहीं ठेकेदारो ने इस बात पर प्रसन्नता जताई की र्निमाण कार्य शुरू होने से जहां सडको पर पडा चोरी जा रहा मैटेरियल लग सकेगा और आधा अधूरा कार्य होने के बाद उन्हे भुगतान भी मिल सकेगे।
Comments