हमीरपुर में अधेड़ ने गांव के बाहर पेड़ में लटक कर फांसी लगाई

शब्दवाणी समाचार, शनिवार 09 मई  2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने गांव के बाहर पेड़ में लटक कर फांसी लगा ली । जिससे उसकी मौत हो गई। घर के मुखिया के मरने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर कर दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजवाही का है । ग्राम प्रधान कृष्ण बिहारी द्वारा बताया गया कि मृतक फुलवा (50) के दो पुत्र व एक पुत्री हैं। जिसमें पुत्री की शादी हो चुकी है जबकि बेटे उसी के साथ रहते हैं । बताया गया कि बीती रात मृतक का उसकी पत्नी व पुत्रो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे नाराज़ होकर वह गांव के बाहर निकल गया था। जिसकी परिजनों ने तलाश की किन्तु वह नही मिला और आज सुबह उसे बबूल के एक पेड़ में फांसी के फंदे में लटका देखा गया।




 


Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी