हमीरपुर मे 21, हजार कुंतल गेहूं की हो सकी है खरीद
शब्दवाणी समाचार, शुक्रवार 01 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। कोरोना लाकडाउन के बीच कृषि कार्य मे लगे किसानो ने अपनी फसलो की मडाई के बाद मण्डी खुलते ही अपनी पैदा की हुयी जिंसो को बिक्री के लिये सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानो मे पहुंचना शुरू कर दिया है। हालत यह है कि तहसील क्षेत्र मे खुले गेहू खरीद के 12 केन्द्रो मे अब तक 21000 कुन्टल गेहू की खरीद हुयी। वहीं गेहू बिक्री के लिये किसानो की पजिंयन की बढती सख्या 7 हजार तक पहुंचने के साथ ही उनकी खरीद के लिये जून की तिथिया र्निधारित होने पर बहुत से किसान जिनमे अधिकांश छोटे किसान है, ने गल्ला मण्डी के व्यापारियों को औने पौने दामो मे मजबूरी वश गेहू बेचना शुरू कर दिया है। और अब तक लगभग 6000 कुन्टल गेहू किसानो ने खुले बाजार मे बेच डाला है और इसकी बिक्री जारी है।
उधर मण्डी समिति मे इस समय किसानो की गल्ला बिक्री शबाब पर है। सुबह 7 बजे से देर रात तक दो ढाई सौ पल्लेदार खरीदे गये अनाज को ठिकाने लगाने के लिये जुटते है। मण्डी समितियो के अधिकारियों ने बताया कि मण्डी मे 12 से 14 दिन के अन्दर ही 22 हजार कुन्टल से अधिक विभिन्न जिंसो की आमद हो चुकी है जिनमे लाही 7 हजार कुन्टल , चना 2 हजार कुन्टल, मसूर ढाई हजार कुन्टल , मटर 27 सौ कुन्टल व गेहू 6 हजार कुन्टल है।
Comments