हमीरपुर के मजदूरों को वापस लाने के लिए बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना ने भरी हुंकार
शब्दवाणी समाचार, बुधवार 06 मई 2020, (आशीष निगम), हमीरपुर। देश में चल रही वैश्विक महामारी कोविड 19 के कारण हुई तालाबंदी के तीसरे चरण में देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों में फंसे बुण्देलखण्ड के लोगों को वापस लाने के उद्देश्य से विभिन्न अधिकारियों को लिखे पत्रो का संज्ञान न लेने और कोई उचित कार्यवाही नहीं होने के चलते हुए बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी ने उप जिलाधिकारी मौदहा अजीत परेश को लिखे पत्र में एक दिवसीय सांकेतिक अनशन की चेतावनी देते हुए बताया है किबुण्देलखण्ड क्षेत्र में रोजगार के साधनों के आभाव के कारण हमारे क्षेत्र के मजदूर रोजगार की तलाश में देश के विभिन्न औद्योगिक शहरों के पलायन कर जाते हैं।और होली का त्योहार मनाकर मजदूर चले गए थे लेकिन शीध्र ही देश में 21,दिनों की तालाबंदी हो गई और उसके बाद दो सप्ताह का तालाबंदी का दूसरा चरण भी समाप्त हो गया है।ऐसी स्थिति में मजदूर भूखों मरने की कगार पर पहुंच गए हैं।और हमारे संगठन ने लगातार आलाधिकारियों को उक्त मामले से अवगत कराया है लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण अब संगठन एक दिवसीय सांकेतिक धरना अपने अपने घरों पर सामाजिक दूरी और लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए करेगा।अगर इसके बाद भी हमारे बुण्देलखण्ड के मानवीय संसाधन को सरकार द्वारा वापस बुलाने की व्यवस्था नहीं की जाती है तो संगठन संवैधानिक तरीक़े से अनशन करने के लिए बाध्य होगा।
Comments