दीदी की रसोई से हर रोज कई सौ गरीब लोगों को मिल रहा है भरपेट भोजन
शब्दवाणी समाचार, शनिवार 09 मई 2020, नोएडा। दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवी का रितू सिन्हा द्वारा गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से शाम के वक्त सदर सराय कॉलोनी सेक्टर 46 नोएडा एवं सेक्टर 42 झुग्गी बस्तियों में 300 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों में वितरण किया। खाना वितरण में कुनाल पंडित बरौला, मजदूर नेता रामसागर, राजकरण सिंह ने सहयोग किया। गौरतलब है की लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई के माध्यम से हर रोज कई सौ लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। और यह क्रम निरंतर जारी है।
Comments