दीदी की रसोई से बने भोजन को नोएडा सेक्टर 16 की प्रधान निशा सिंह राघव के नेतृत्व में वितरित किया
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 19 मई 2020, नोएडा। दीदी की रसोई वरिष्ठ समाजसेवी का रितू सिन्हा द्वारा गंगेश्वर दत्त शर्मा के सहयोग से शाम के वक्त सेक्टर 16 नोएडा झुग्गी बस्ती में 400 खाने के पैकेट जरूरतमंद लोगों के बीच सेक्टर 16 झुग्गी बस्ती की नवनियुक्त प्रधान निशा सिंह राघव के नेतृत्व में वितरित किए गए।
खाना वितरण में मजदूर नेता मदन प्रसाद, राजकरण सिंह, मीना, बेगम खातून, लाल मुनी, उषा, गीता, बबीता, कविता, विशाल यादव आदि ने सहयोग किया। सेक्टर 16 की प्रधान निशा राघव द्वारा गरीब लोगों की मदद करने के कार्य को वहां के लोगों ने बहुत ही सराहा और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गौरतलब है की लॉक डाउन से प्रभावित गरीब जरूरतमंद लोगों को दीदी की रसोई के माध्यम से हर रोज कई सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। और यह क्रम निरंतर जारी है।
Comments