सैमसंग इंडिया कोविड-19 से लड़ने के लिए सरकार को 20 करोड़ रुपए की सहायता देगा

शब्दवाणी समाचार बुधवार 15 अप्रैल 2020 (ऐ के लाल) नोएडा। पिछले कुछ हफ्तों से, सैमसंग इंडिया की टीम कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए एक विस्‍तृत और सार्थक रणनीति बनाने के लिए विभिन्‍न सरकारों, स्‍थानीय निकायों और स्‍वास्‍थ्‍य सेवा पेशेवरों के साथ मिलकर काम कर रही है। हमनें महामारी के खिलाफ अभियान में आवश्‍यक चिकित्‍सा उपकरणों के साथ अस्‍पताओं को बेहतर बनाने के जरिये नोएडा में स्‍थानीय प्रशासन और समुदाय का समर्थन करने की घोषणा की है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में सहयोग करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत सैमसंग ने आज भारत में केंद्र व राज्‍य सरकारों को 20 करोड़ रुपए की मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। सैमसंग महामारी की चुनौती में देश की मदद करने के लिए पीएम केयर्स फंड में 15 करोड़ रुपए और उत्‍तर प्रदेश व तमिलनाडू राज्‍य सरकारों को 5 करोड़ रुपए का सहायता देगी।



इसके अलावा, संपूर्ण भारत में सैमसंग के कर्मचारी भी अपना व्‍यक्तिगत योगदान दे रहे हैं। कंपनी अपने कर्मचारियों के बराबर राशि का योगदान करेगी और कुल राशि को आने वाले हफ्तों में पीएम केयर्स फंड में दान किया जाएगा।
ये सभी नए उपाय नोएडा में स्‍थानीय प्रशासन और समुदाय को सैमसंग के समर्थन के अलावा हैं, जहां कंपनी ने महामारी से लड़ने में आवश्‍यक चिकित्‍सा उपकरण अस्‍पतालों को उपलब्‍ध करवाए हैं। अभी तक सैमसंग ने अस्‍पतालों को हजारों सुरक्षात्‍मक मास्‍क और व्‍यक्तिगत सुरक्षात्‍मक उपकरण (पीपीई) किट उपलब्‍ध करवाई हैं। पीपीई किट एक महत्‍वपूर्ण सुरक्षात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल उपकरण है और प्रत्‍येक किट में सर्जन गाउन, फेस मास्‍क, दस्‍ताने, आंखों पर पहने जाने वाला सुरक्षात्‍मक चश्‍मा, हुड कैप और शू कवर शामिल होता है। 
हम बड़ी संख्‍या में इंफ्रारेड थर्मोमीटर और पब्लिक एड्रेस सिस्‍टम उपलब्‍ध कराने के जरिये अस्‍पतालों और अन्‍य सुविधाओं में अधिकारियों का समर्थन भी कर रहे हैं। इसके साथ ही, एयर प्‍यूरीफायर्स, जो चिकित्‍सा सुविधाओं में वायु की गुणवत्‍ता को बेहतर बनाने के लिए महत्‍वपूर्ण हैं, उन को भी उपलब्‍ध कराया जा रहा है।
पिछले कुछ हफ्तों में, सैमसंग अपने सैमसंग स्‍मार्ट हेल्‍थकेयर सिटीजनशिप प्रोग्राम के हिस्‍से के रूप में सरकारी अस्‍पतालों में डिजिटल एक्‍स-रे और डिजिटल अल्‍ट्रासाउंड मशीन की आपूर्ति करने में तेजी लाया है। प्रोग्राम के हिस्‍से के रूप में, सैमसंग टे‍क्‍नीशियंस को प्रशिक्षण भी देता है कि कैसे इन मशीनों का इस्‍तेमाल करना है। उपकरणों की हाल ही में आपूर्ति नोएडा के एक अस्‍पताल में की गई है, जो इस क्षेत्र के लिए कोविड-19 इलाज के लिए नामित किया गया है। सैमसंग डिजिटल एक्‍स-रे और डिजिटल अल्‍ट्रासाउंड मशीन जल्‍द ही बीमारी का पता लगाने में मदद करेंगी।
नोएडा में, सैमसंग प्रतिदिन स्‍थानीय समाज के जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराने के लिए स्‍थानीय प्रशासन और स्‍थानीय पुलिस की भी मदद कर रही है।
सैमंसग में, हमारी प्रतिबद्धता इस मुश्किल समय में देश के साथ मजबूती से खड़ा रहने की है। इस मुश्किल घड़ी में देश की मदद करने के लिए लोगों को सक्षम बनाने के अपने प्रयासों के तहत, पीएम केयर्स फंड में आसानी से दान देने की सुविधा प्रदान करने के लिए हमनें अपने सैमसंग पे प्‍लेटफॉर्म को अपडेट किया है। उपभोक्‍ता सैमसंग पे पर पीएम केयर्स फंड ऑप्‍शन पर क्लिक करने के जरिये पीएम केयर्स फंड में सीधे अपना योगदान दे सकते हैं।



Comments

Popular posts from this blog

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

ऑर्किड स्कूल खगोल विज्ञान थीम वाले फन एंड फेयर गो कॉस्मो का आयोजन करेगा

महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की 57वीं रथ यात्रा निकला गयी