जिला हमीपुर में मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिए 11 हजार रूपया का चेक
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (दुर्गेश कश्यप),हमीरपुर। कोरोना और लाकडाउन से पूरे देश मे कारोबार ठप्प होने के साथ ही राहत कार्य बडे स्तर पर किये जाने को लेकर सरकार की मदद के लिये आम लोगो ने भी अपने हाथ खोल दिये है। आज इसी क्रम मे सेवा निव्रत शिक्षक श्री कृष्ण सिंह निवासी भमई ने मुख्य मन्त्री के राहत कोष मे 11 हजार रूपया के चेक तहसीलदार रामअनुज को सौपी।
Comments