जिला हमीपुर में करंट से महिला झुलसी
शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (मुकेश कुमार), हमीरपुर। कोतवाली क्षेत्र के गुरदहा गांव मे बीती शाम खाना बनाते समय वहां लगे पंखे मे दौड रहे करण्ट की चपेट मे आकर एक महिला आहत होकर गिर गयी। आनन फानन डायल 112 ने गांव पहुंचकर उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुचांया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत मे सुधार बताया गया। गांव की सुमत (34) पत्नी रामकुमार बीती रात खाना बना रही थी। तभी उसने वहां लगे पंखे का स्विच जैसे आन करना चाहा तभी उसमे दौड रहे करण्ट की चपेट मे आ गयी।
Comments