जिला हमीपुर में अलग अलग मामलों में दो युवतियां हुई यौन शोषण की शिकार

शब्दवाणी समाचार, मंगलवार 21 अप्रैल (आशीष निगम), हमीरपुर। छेडखानी की अलग अलग दो घटनाओ मे थाना सिसोलर के एक गांव की किशोरी के साथ वहीं के युवक ने कल शाम उसे अकेला पाकर उसके साथ छेडखानी की। पिता की तहरीर पर पुंलिस ने यह मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये भेजा। उधर कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव मे भी छेडखानी के मामले की सूचना पुलिस को दी गयी है। हालाकि इस मामले मे फसल सिंचाई से सम्बन्धित रूपये के लेने का मामला बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



सिसोलर थानाक्षेत्र के बिहडी गढा गांव मे एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ वहीं के राजेश यादव पर छेडखानी का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि कल शाम 4 बजे जब पूरा परिवार खेतों मे काम करने गया था। तभी मौका पाकर युवक घर मे घुस आया और बुरी नियत से उसके दबोच लिया। जिसके चलते किशोरी ने बचाव के लिये हल्ला मचाया। शोर शराबा के बाद पकडे जाने के भय से आरोपी भाग निकला। जिसकी सूचना पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट सहित छेडखानी का मामला दर्ज किशोरी का डाक्टरी परीक्षण कराया व आरोपी की तलाश मे शुरू कर दी है। उधर कोतवाली द्वोत्र के मदारपुर गांव मे भी छेडखानी का मामला प्रकाश मे आया है जहां पीडित पक्ष ने किशोरी के साथ छेडखान का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष के अनुसार मामला नलकूप से किराये के पानी से सम्बन्धित फसल सिचाई के बकाये वसूली का है। 



Comments

Popular posts from this blog

22 वें ऑल इंडिया होम्योपैथिक कांग्रेस का हुआ आयोजन

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक पार्टी सिंधी समाज को भी अपना उम्मीदवार बनाए : अंजलि तुलस्यानी

सेंट पीटर्स कॉन्वेंट विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव मनाया